श्रोताओं खाद्य सुरक्षा अभियान के तहत उत्तर प्रदेश सरकार की पहल पर जिले की तमाम बाजारों में कई दिनों से खाद्य सुरक्षा तथा मिलावट खोरो के खिलाफ सरकार की तरफ से चलाई गई मोबाइल बैन दो-तीन दिनों से दुल्लहपुर बाजार में चक्रमण करती नजर आ रही है जिससे व्यापारियों में भय व्याप्त है सारे जिसके कारण दुल्लहपुर बाजार में सारे दुकानदारों ने पूरे दिन अपनी दुकाने बंद रखी इसी क्रम में आपको बताते चलें कि जलालाबाद चौराहे से दुल्लापुर बाजार तक कई दुकानों की सैम्पलीगं करने की भी खबर है।

गाजीपुर के ग्राम सभा जलालाबाद में संचालित हो रहे सरकार के गोवंश आश्रय स्थल हाथी के दांत दिखाने के और चबाने के और वाली कहावत चरितार्थ करते नजर आ रहे हैं श्रोताओं इन गोवंश आश्रय स्थल के पशुओं को आप दुल्लहपुर की आस पास स्टेट बैंक के समीप रोड से सटी हुई आम के बाग के आसपास देख सकते हैं हकीकत यह है कि गोवंश संरक्षण में लगाए गए कर्मचारी गिनती के नाम पर सरकार से मिली सहायता राशि अपने पॉकेट में डालकर टोकन लगे हुए गोवंश को झुंड की तादाद में छोड़ दे रहे हैं प्रतीत ऐसा हो रहा है कि इनको आश्रय स्थल में कर्मचारी कार्यरत कर्मचारी किसी उच्चाधिकारी के औचक निरीक्षण का भी भय नहीं हैं दोस्तों अगर संबंधित अधिकारियों ने औचक निरीक्षण कर्मचारियों को प्रशिक्षित कार्यवाही नहीं की तो गोवंश आश्रय स्थल गोअंश आश्रय स्थल नजर आएगा।

स्थानीय बाजार दुल्लहपुर में इलाहाबाद बैंक की अलग शाखाओं की भरमार लगी हुई है साथ ही साथ इन सारी लव शाखाओं का स्थान इलाहाबाद बैंक से 2 से 3 किलोमीटर की दूरी पर निश्चित है परंतु संचालकों ने मनमाने ढंग से अपनी लव शाखाएं स्थानीय बाजार के समीप ही स्थापित कर अपनी सहूलियत के लिए ग्रामीणों की सुविधाओं का ख्याल ना करके अपने ही बैंक को चुना लगा रहे हैं

दोस्तों दुल्लहपुर बाजार में स्टेट बैंक के पास फिनो पेमेंट बैंक की शाखा यानी ग्राहक सेवा केंद्र की शुरुआत हो गई है जहां आपकी सेवा के लिए तमाम सुविधाएं जो कि बैंकिंग से जुड़ी है उपलब्ध हैं जैसे कि तत्काल पैसा ट्रांसफर करवाना बचत व चालू खाता खोलना तथा खाते के साथ एटीएम उपलब्ध कराना साथ ही साथ हर एटीएम पर दो लाख का बीमा भी उपलब्ध है।

दुल्लहपुर के समीप से गुजरने वाली सड़के जिसमे गाजीपुर आजमगढ़ मुख्य मार्ग भी सामील है मुख्य मार्ग के किनारे बने इन छोटे व बडे़ गड्ढो ने जलाशयों का रुप ले लिया है जिससे पैदल व दो पहिया वाहन चालको को घायल होने तथा सड़क टुटने व धसने का खतरा बना हुआ है।

Transcript Unavailable.

जखनियां तहसील के अन्तर्गत बहरीयाबाद बाजार में आज बीती रात तेजु चौहान की मोबाइल की दुकान में सेध लगाकर चोरों ने मोबाइल और बैटरी सहित कई इलेक्ट्रिक व इलेक्ट्रॉनिक समान उठा ले गए। बहरीयाबाद थानें में तहरीर देने के बाद पुलिस जाचं में जुट गयी है।

Transcript Unavailable.

चक्रवाती तूफान फोनी की तीव्रता में थोड़ी कमी। यह अति भीषण से भीषण तूफान की श्रेणी में आया। तूफान से भारी बारिश के कारण ओडिसा में तबाही। बचाव और राहत कार्य के लिए एन डी आर एफ, तटरक्षक बल और नौसेना तैयार। भाजपा के वरिष्‍ठ नेता और प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कांग्रेस पर समाज को वोट बैंक के रूप में इस्‍तेमाल करने का आरोप लगाया। कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी कहा- न्‍याय योजना से अर्थव्‍यवस्‍था में सुधार आएगा। सी बी आई ने उच्‍चतम न्‍यायालय को बताया- मुजफ्फरपुर आश्रय गृह मामले में मुख्‍य आरोपी बृजेश ठाकुर ने 11 लड़कियों की हत्‍या की। अफगानिस्‍तान के राष्‍ट्रपति ने धार्मिक और जनजातीय नेताओं के शांति सम्‍मेलन लोया जिरगा के बाद एक सौ 75 तालिबान कैदियों की रिहाई की घोषणा की पंजाब को 7 विकेट से पीट केकेआर ने रखीं प्ले-ऑफ की उम्मीदें जिंदा sports

-अब 12वीं के बाद भी कर सकेंगे बीएड -अब ऑनलाइन होंगी आइटीआइ की परीक्षाएं, तीन लाख विद्यार्थी होंगे शामिल -सरकार ने फिर से घटाया विकास दर का अनुमान -सर्विस सेक्टर की हालत खराब -भ्रष्टाचार से निपटने के लिये इंटरपोल के साथ काम करेगी आईसीसी