गाज़ीपुर मोबाइल वाणी ले कर आया हैं रोज़गार समाचार।यह नौकरी उन व्यक्तियों के लिए हैं जो बक्सर स्थित पारस स्कूल ऑफ़ होलिस्टिक लर्निंग में अंग्रेजी,गणित,विज्ञान, सामाजिक विज्ञान व कंप्यूटर विषय के पार्ट टाइम शिक्षक के रूप में कार्य करने की इच्छा रखते हैं।पूरी जानकारी सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।

उत्तर प्रदेश राज्य के गाजीपुर के जखनिया से अखिलेश मिश्रा ने गाजीपुर मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि पाइप लाइन बिछाने के लिए सड़को पर बड़े-बड़े गड्ढे कर के छोड़ दिया गया था। जिस कारण कई बार साईकिल व मोटर साईकिल सवार गिर कर घायल हो जाते थे।यही नहीं कई बार गड्ढे में ट्रक एवं बस भी फस जाते थे। इस समस्या पर लगभग 20 दिन पहले अधिकारियों ने संज्ञान लिया और तत्काल पाइपलाइन बिछाए गए गड्ढे को बराबर कर दिया जिससे राहगीरों ने राहत की सांस ली और सड़क के किनारे रहने वाले दुकानदारों के चेहरे पर भी ख़ुशी देखने को मिली।

उत्तरप्रदेश राज्य से अखिलेश मिश्रा,गाज़ीपुर मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि आज भगवान शिल्पी का त्यौहार, विश्वकर्मा पूजा है। इस अवसर पर पूरे देश के कल कारखानों के साथ साथ विश्वकर्मा समाज के लोगों में तथा छोटे-मोटे लोहे एवं लकड़ी की दुकानों में ,यहां तक की साइकिल रिपेयर एवं बाइक रिपेयर करने वाली दुकानों में भी बड़ी ही श्रद्धा भक्ति से मनाया जाता है। इस मौके पर कुछ प्रतिष्ठानों में रंगारंग प्रोग्राम का आयोजन भी किया जाता है। इस मौके पर आज के दिन लोहे के यंत्र से तथा लोहे के कल कारखाने तथा दुकानों में कार्य बाधित रहता है। लोग बड़े ही उत्साह से भगवान शिल्पी के इस त्योहार को मनाते हैं ।

दुल्लहपुर बाजार के पश्चिमी छोर पर विनोद मद्धेशिया और राम भरोसे शिल्पकार के मकान के बीच बनाई गई दीवार ट्रैक्टर के ट्राली के धक्के से धड़ाम हो गई जिसमें दीवार के पास बैठे राम भरोसे शिल्पकार की जान जाते-जाते बची संयोग यह रहा कि दीवार के पास बैठे राम भरोसे कुछ ही पलों पहले उठकर अपने बरामदे में चले गए थे घटना 12 /09/ 2019 की शाम की है

श्रोताओं सावधान हो जाइए आप को जागरूक करने का एक छोटा सा प्रयास मेरा यह है कि आने वाले 26 तारीख व 27 तारीख को बैंकों की हड़ताल रहेगी तथा 28 तारीख को चौथा शनिवार इसी क्रम में 29 तारीख को रविवार पढ़ने से लगातार बैंक 4 दिन बंद रहेंगे ऐसे में आपको अभी से जागरूक किया जा रहा है कि अगर आपको वित्तीय खर्च के लिए बैंक से किसी भी तरह की लेनदारी करनी है या बैंक से लिया गया कर्ज इन तारीखों में जमा करना है तो यह सारे काम आप 25 तारीख तक ही निपटा लें

जखनिया। क्षेत्र के परसपुर गांव स्थित शिव मंदिर पर पंडित व्यास रमाशंकर पांडे ने गुरुवार को अनंत चतुर्दशी के अवसर पर अपार जनसमूह को बताया कि स्कंद पुराण के अनुसार पितरों का अपने अपने कुल परिवार में सदैव ध्यान रहता है। ऐसे में हिंदू धर्म के मान्यता के अनुसार प्रत्येक पितृपक्ष में अपने अपने कूल परिवार में अवश्य आते हैं। उन्हें चावल तथा काली तिल का तर्पण दक्षिण मुख करके अवश्य करना चाहिए। तथा रात्रि में भोजन पकवान व्यंजन बनाकर उनके नाम से ग्रास निकालकर साफ जगह में उनके नाम से समर्पित करना चाहिए ।क्योंकि उनके ग्रहण करने के कई रूप होते हैं। जो शास्त्रों में लिखा गया है कि वह विभिन्न पक्षियों तथा गौ के रूप में भी ग्रहण करने के लिए अपने कूल व वंशज के प्रसन्न मुद्रा में आशीर्वाद देने के लिए भी पढ़ारते हैं। इन्होने काली तिल्ली का महत्व को समझाते हुए बताया कि इस तरह की क्रिया से काली तिल का एक दाना एक भर सोने का बोध कराता है। यह भी बताया कि पितरों का स्थान देवताओं से बड़ा है यही कारण है कि प्रत्येक मांगलिक कार्य में व्यास जी ने सर्वप्रथम गौरी गणेश के बाद पितरों का आवाहन किया जाता है। अन्यथा उनके अभाव में कार्य व्यधान दरिद्रता में आकर पूर्ण नहीं होते ।उन्होंने बताया कि यह त्यौहार आस्था और विश्वास का है जो सर्वदा मंगल दायक होता है ।जिस परिवार में इस तरह के समान कार्य नही होते हैं। वह अत्यंत कष्ट से गुजर करते हैं। पित्र भी कुपित व शापित कर चले जाते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि पूरे 15 दिन उनका समय काल रहता है। जो अश्वनी 15 को तरह-तरह के पकवान के साथ उनकी विदाई पिंडदान करके उनके जाने अनजाने में क्षमा याचना करते हुए उनकी विदाई की जाती है। जिससे कूल परिवार को सुख समृद्धि के लिए पूरे वर्ष आशीर्वचन करते रहते हैं।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

मोटर वाहन संशोधन कानून के तहत नियम तोड़ने पर बढे जुर्माने को लेकर केंद्र व राज्य आमने- सामने हैं जहां भाजपा शासित गुजरात में ही अधिकार क्षेत्र से बाहर जाकर कई मामलों में जुरमाना घटा दिया वहीं महाराष्ट्र सरकार ने विधानसभा चुनाव के बाद इसे लागू करने का ऐलान किया महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री ने केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बड़े जुड़वाने पर पुनर्विचार का आग्रह किया है काग्रेस शासित मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ पंजाब के साथ हिमाचल प्रदेश ने नए कानून को अधिसूचित नहीं किया है पश्चिम बंगाल की ममता सरकार ने कानून लागू करने से मना कर दिया ममता बनर्जी ने कहा कि पड़ेगा घटाने का फैसला कर चुके हैं दिल्ली में नए कानून से जुड़ा है अधिसूचना जारी नहीं हुई है

बारिश के न होने से मौसम की मार ने धान की फसलों को सूखने की कगार पर ला दिया है एक तरफ बिजली के आने व जाने का क्रम लगातार जारी है वहीं दूसरी तरफ प्रकृति ने भी लोगों को बारिश ना होने से फसलों को सूखने की कगार पर ला दिया है खून और पसीने से कमाई गई एक एक कौड़ी जोड़कर किसान भाइयों ने अपने खेतों में धान की फसल तो लगा दी परंतु मौसम और बिजली की मार ने किसानों को भूखे पेट सोने के लिए मजबूर कर दिया है।