कासिमाबाद: कासिमाबाद क्षेत्र के शाहपुर उसरी गांव के ग्रामीण बुधवार को तहसील मुख्यालय पर प्रदर्शन कर गांव में राशन के दुकान के लिए बुलाई गई बैठक को निरस्त का मांग किया। ग्रामीणों की मांग पर उप जिलाधिकारी राजेश प्रसाद ने बुधवार को बुलाई गई बैठक को निरस्त करते हुए दूसरी तिथि निर्धारित करने का निर्देश दिया मालूम हो की कासिमाबाद विकासखंड शाहपुर उसरी ग्राम पंचायत की उचित दर विक्रेता की दुकान पूर्व में उप जिलाधिकारी के द्वारा अनियमितता पाए जाने पर बर्खास्त कर दिया गया है। बुधवार को नई दुकान के लिए पंचायत भवन पर खुली बैठक बुलाई गई थी ।इस बैठक में ग्रामीणों का आरोप है की बंद कमरे में ग्राम प्रधान द्वारा अपने चहेते को राशन दुकान दिलवाने के लिए हस्ताक्षर कराया जा रहे थे ।इसकी भनक बाहर बैठे सैकड़ो ग्रामीणों को लगी तो हंगामा करने लगे ।हंगामा देखकर तहसील और ब्लॉक कर्मचारी कार्रवाई पूरा किए बगैर वापस लौट गए ।ग्रामीणों को प्रधान की मिली भगत से तहसील और ब्लॉक से आए हुए अधिकारी कही नई दुकान चयनित ना कर दें। इसको लेकर सैकड़ो ग्रामीणों ने बुधवार की दोपहर बाद तहसील मुख्यालय पर पहुंचकर प्रदर्शन करने लगे और मांग कर रहे थे कि ग्राम प्रधान द्वारा आज की खुली बैठक में दबंगई कर रहे थे। आज की बैठक निरस्त कर गांव के पठनपुरा स्थित शिव मंदिर या प्राथमिक विद्यालय पर दूसरी तिथि तय कर खुली बैठक कराकर दुकान का चयन किया जाए ।ग्रामीणों की मांग को उप जिलाधिकारी राजेश प्रसाद ने गंभीरता से लेते हुए आज की खुली बैठक को निरस्त कर दिया है। तथा पूर्ति निरीक्षक धीरेंद्र प्रताप त्रिपाठी को निर्देश दिया कि ग्रामीणों की मांग के अनुसार निर्धारित जगह पर दूसरी तिथि तय कर निष्पक्ष और पारदर्शी खुली बैठक कराकर दुकान चयनित करावे। इस प्रदर्शन में रमाकांत ,अनिल कुमार रवि यादव, रमेश सिंह यादव ,रामवचन यादव ,उषा देवी पंचम देवी ,शोभा देवी मंजू देवी, कमला देवी, मीरा देवी, रिंकू देवी, इंदु देवी, मंगरी देवी, लीलावती देवी रामवती देवी, कमलावती देवी, मीना देवी ,शिवकुमार, ईश्वर देवराम, सुखराम प्रदीप राम, चंद्रा देवी आदि महिलाएं शामिल रही

50 लोगो को लगा रेबीज का वैक्सीन

नगर में जगह-जगह बनने लगे दुर्गा पूजा पंडाल

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, तुलसीपुर गाजीपुर में जिला सेवायोजन कार्यालय, गाजीपुर एवं राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गाजीपुर  के तत्वाधान में प्लेसमेंट डें/रोजगार मेला दिनांक 21.09.2023 को पूर्वान्ह 11ः00 बजे से अपरान्ह् 03 बजे तक आयोजित किया जायेगा। इस मेले में विभिन्न कम्पनियॉ/नियोजक प्रतिभाग  करेंगें। अभ्यर्थी रोजगार मेला में प्रतिभाग करने हेतु अपने समस्त शैक्षिक योग्यता/ आई0टी0आई0 के मूल प्रमाण पत्रों व प्रत्येक प्रमाण पत्र की दो-दो छायाप्रति के साथ उक्त मेंले में प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें, उक्त हेतु कोई भी अतिरिक्त यात्रा भत्ता/अन्य भत्ता देय नही होगा

जन्माष्टमी पर दिखेगी चंद्रयान 3 की झलक,

Transcript Unavailable.

।।

खबर है गाजीपुर जनपद के जखनिया विकासखंड के जलालाबाद बाजार की जहां बिजली का खंबा पिछले कई वर्षों से जर्जर हालत में है खम्मा नीचे से पूरी तरह सड़ चुका है जिसके कारण इसको कभी देखने की आशंका है यहां के लोगों का कहना है कि कई बार इसकी शिकायत भी की जा चुकी है लेकिन प्रशासन पर इसका कोई असर नहीं है

उत्तरप्रदेश राज्य के ग़ाज़ीपुर जिला के जखनिया बाघमारा से सूरज गिरी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि वे जानकारी के अभाव में रोजगार नहीं कर पा रहे हैं। उन्हें मदद की आवशयकता है

उत्तरप्रदेश राज्य के ग़ाज़ीपुर जिला के ग़ाज़ीपुर से प्रमोद वर्मा ने मोबाइल वाणी के माध्यम से स्थानीय निवासी राधेश्याम से बातचीत की। उन्होंने बताया कि मार्च से अब तक किसान सम्मान निधि की धनराशि नहीं प्राप्त हो रही है जिससे उन्हें खेती करने में काफी समस्या उत्पन्न हो रही है पूरी जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें