उत्तर प्रदेश राज्य के गाजीपुर जनपद जंगीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत आत्म प्रकाश आदर्श महाविद्यालय में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा मिशन शक्ति के तहत चौपाल का आयोजन किया गया । चौपाल में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा स्कूल की छात्राओं को मिशन शक्ति नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वावलंबन कार्यक्रम के बारे में जागरूक किया गया। महोदय द्वारा छात्राओं को उनके प्रति होने वाले किसी भी अपराध एवं संबंधित अपराधियों के बारे में तत्काल पुलिस एवं *शक्ति मित्र* महिला पुलिस कर्मियों को सूचना देने के लिए जागरूक किया गया। महोदय द्वारा छात्राओं को महिला संबंधित सभी हेल्पलाइन नंबरों के बारे में जैसे 1090,1076,1098, 181,112,102 और 108 के बारे में विस्तार से बताया गया तथा उन्हें यह भी बताया गया कि इन नंबरों पर आपकी शिकायत सुनने के लिए महिला कर्मी को ही नियुक्त किया गया है। महोदय द्वारा वहां उपस्थित महिलाओं से उनकी विभिन्न समस्याओं को भी सुना गया तथा उसके निस्तारण के लिए संबंधित को निर्देशित किया गया इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर, थानाध्यक्ष जंगीपुर मय फोर्स मौजूद थें
जनपद-गाजीपुर, कोतवाली गाजीपुर के गांधी पार्क में श्रीमान जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा मिशन शक्ति के तहत चौपाल का आयोजन किया गया । चौपाल में पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा क्षेत्र के सभी ग्राम प्रधानों ,गांव की महिलाओं तथा विभिन्न स्कूल की छात्राओं, बालिकाओं, एएनएम, आशा कार्यकर्त्री, बीसी सखी तथा थाना क्षेत्र के सभी ग्राम प्रहरियों को मिशन शक्ति नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वावलंबन कार्यक्रम के बारे में जागरूक किया गया। महोदय द्वारा बच्चियों एवं महिलाओं को उनके प्रति होने वाले किसी भी अपराध एवं संबंधित अपराधियों के बारे में तत्काल पुलिस एवं शक्ति मित्र महिला पुलिस कर्मियों को सूचना देने के लिए जागरूक किया गया। महोदय द्वारा छात्राओं एवं महिलाओं को महिला संबंधित सभी हेल्पलाइन नंबरों के बारे में जैसे 1090,1076,1098, 181,112,102 और 108 के बारे में विस्तार से बताया गया
जिला पूर्ति अधिकारी गाजीपुर ने बताया है कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 योजना के अन्तर्गत वितरण हेतु आवंटित गेहॅू तथा चावल का अन्त्योदय राशन कार्डो पर 14 किग्रा0 गेहूॅ तथा 21 किग्रा0 चावल (35 किग्रा0 खाद्यान्न) प्रति कार्ड एवं पात्र गृहस्थी राशन कार्डो से सम्बद्ध यूनिटों पर 02 किग्रा0 गेहूॅ व 03 किग्रा0 चावल ( 05 किग्रा0 खाद्यान्न ) प्रति यूनिट के आधार पर निःशुल्क वितरण किया जाना है। भारत सरकार द्वारा एन0एफ0एस0ए0 में आच्छादित अन्त्योदय तथा पात्र गृहस्थी लाभार्थियों को दिनांक 01 जनवरी, 2023 से, एक वर्ष हेतु, निःशुल्क खाद्यान्न उपलब्ध कराये जाने विषयक निर्णय के क्रम में माह अक्टूबर, 2023 में आवंटित खाद्यान्न का निःषुल्क वितरण कराया जाना है। जिलाधिकारी महोदया द्वारा प्रत्येक उचित दर दुकान पर खाद्यान्न के भौतिक सत्यापन हेतु नोडल अधिकारी नामित किया गया है, जिनका दायित्य है कि वितरण के पूर्व खाद्यान्न का भौतिक सत्यापन कर ले तथा आख्या सम्बन्धित उपजिलाधिकारी के कार्यालय में प्रेषित करे। राशनकार्डधारकों को पोर्टिबिलिटी के अन्तर्गत खाद्यान्न प्राप्त करने की सुविधा उपलब्ध रहेगी अर्थात यदि किसी कार्डधारक को अपनी राशन की दुकान से खाद्यान्न प्राप्त करने मे असुविधा हो तो वह पोर्टिबिलीटी के माध्यम से किसी अन्य उचित दर दुकान से प्राप्त कर सकता है। उक्त योजनान्तर्गत वितरण की अन्तिम तिथि दिनाक 25.10.2023 ही नियत होगी, जिस दिन आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से खाद्यान्न न प्राप्त कर सकने वाले उपभोक्ताओं हेतु दिनांक 25.10.2023 को मोबाईल ओ0टी0पी0 बेरीफिकेशन के माध्यम से वितरण सम्पन्न किया जायेगा। उन्होने जनपद गाजीपुर के समस्त उचित दर विक्रेताओं को निर्देशित किया हैं कि उपर्युक्तानुसार कार्डधारकों में प्रातः 06ः00 बजे से रात्रि 09ः00 बजे तक वितरण करना सुनिश्चित करें।
जनपद में त्योहारों का सीजन आ रहा है। यही मौका है कि घर, छत व आसपास के स्थानों की अच्छे से साफ-सफाई कर ली जाए। छत पर पड़े निष्प्रयोज्य बर्तनों, बोतलों, गमलों, टायरों, कूलर आदि में एकत्रित पानी को अलग कर सफाई कर ली जाए। घर के बाहर लगी झाड़ियों की कटाई कर ली जाए। जमा हुई गंदगी, कचरा आदि को भी दूर कर लिया जाए
उत्तर प्रदेश राज्य के गाजीपुर जनपद सादात ब्लाक के ग्राम सभा सलेमपुर बघाइ मे जल जीवन मिशन के तहत हो रही बोरिंग को ग्रामीणों ने यह आरोप लगाकर रोक दिया की जो बोरिंग हमारे यहां हो रही है वह मानक के अनुरूप नहीं है वहीं ग्रामीण द्वारा बड़ी संख्या में इसका विरोध देखने को मिल रहा है ग्रामीणों का आरोप यह है कि हमारे गांव के अगल-बगल जैसे ग्राम सभा बबुरा में 1600 फीट व वहीं सरहदी गांव बघाव में 1700 फीट अईहाई 1500फीट अगर बोरिंग हो रही हो तो हमारे यहां साढे तीन सौ फीट क्यों ग्रामीणों में यह आक्रोश देखने को मिला हमें शुद्ध पानी से कोई दिक्कत नहीं है और नहीं बोरिंग से कोई दिक्कत है पर पानी का स्टेटा इतना नीचे होने से हमारी खेती बॉडी को नुकसान होगा क्योंकि जो ट्यूबवेल है वह इससे प्रभावित होंगे जिससे खेती बर्बाद होगी वहीं करीब दो से 300 की संख्या में ग्रामीण वहां इकट्ठा होकर इस बात को कहते दिखे की शासन और प्रशासन के लोग अगर इस बात पर ध्यान नहीं देते हैं तो पूरा गांव धरना एवं प्रदर्शन पर बैठने पर बाध्य होगा जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन एवं प्रशासन की होगी। वही टेलीफोन से जेई से बात करने पर उन्होंने दो टूक में यह कह दिया कि हम 350 फीट से ज्यादा बोरिंग नहीं करेंगे ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि मौके पर कोई संबंधित कर्मचारी अधिकारी हमारी समस्या को सुनने वाला नहीं है तो हम क्या करें वही जेई का गैर जिम्मेदाराना बयान समझ से परे है।इसको लेकर भारी संख्या में गांव वालों में आक्रोश देखने को मिल रहा है। इस मौके पर ग्राम सभा के सैकड़ो नागरिक उपस्थित रहे।
फाइलेरिया एक गंभीर लाइलाज बीमारी है । यह जमीन की ओर लटक रहे जुड़वा अंगों जैसे -महिलाओं के स्तन, महिला पुरुष के हाथ पैर व पुरुषों के अंडकोश में सूजन पैदा कर देती है । प्रभावित अंगों की ठीक से देखभाल न की जाय तो बीमारी अधिक गंभीर हो जाती है । इसके लिए जनपद के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों में फाइलेरिया रोगियों को (रुग्णता प्रबंधन व दिव्यांग्ता रोकथाम) एमएमडीपी किट प्रदान कर मरीजों को प्रभावित अंगों की देखभाल के तरीके बताए गए । शुक्रवार को सदर ब्लॉक के बयेपुर हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर जिला मलेरिया अधिकारी (डीएमओ) मनोज कुमार ने 10 फाइलेरिया रोगियों को एमएमडीपी किट प्रदान की। इस दौरान डीएमओ और सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) ऋतु सिंह ने फाइलेरिया प्रभावित अंगों की समुचित देखभाल के प्रति जागरूक किया। इसके साथ ही सदर ब्लॉक के ही फतेउलापुर हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर और करंडा ब्लॉक के मुड़वल हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर छह-छह रोगियों को एमएमडीपी प्रदान की गई। इस दौरान फतेउलापुर की सीएचओ पूनम पटेल और मुड़वल की सीएचओ जिज्ञासा ने रोगियों को फाइलेरिया के लक्षण, जांच, उपचार व परामर्श के बारे में जानकारी दी। जिला मलेरिया अधिकारी ने बताया कि फाइलेरिया रोग का कोई इलाज नहीं है लेकिन उचित देखभाल से इसे गंभीर होने से रोका जा सकता है
उत्तर प्रदेश राज्य के गाजीपुर जनपद जंगीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत आत्म प्रकाश आदर्श महाविद्यालय में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा मिशन शक्ति के तहत चौपाल का आयोजन किया गया । चौपाल में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा स्कूल की छात्राओं को मिशन शक्ति नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वावलंबन कार्यक्रम के बारे में जागरूक किया गया। महोदय द्वारा छात्राओं को उनके प्रति होने वाले किसी भी अपराध एवं संबंधित अपराधियों के बारे में तत्काल पुलिस एवं *शक्ति मित्र* महिला पुलिस कर्मियों को सूचना देने के लिए जागरूक किया गया। महोदय द्वारा छात्राओं को महिला संबंधित सभी हेल्पलाइन नंबरों के बारे में जैसे 1090,1076,1098, 181,112,102 और 108 के बारे में विस्तार से बताया गया तथा उन्हें यह भी बताया गया कि इन नंबरों पर आपकी शिकायत सुनने के लिए महिला कर्मी को ही नियुक्त किया गया है। महोदय द्वारा वहां उपस्थित महिलाओं से उनकी विभिन्न समस्याओं को भी सुना गया तथा उसके निस्तारण के लिए संबंधित को निर्देशित किया गया इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर, थानाध्यक्ष जंगीपुर मय फोर्स मौजूद थें
उत्तर प्रदेश राज्य के गाजीपुर जनपद जंगीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत आत्म प्रकाश आदर्श महाविद्यालय में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा मिशन शक्ति के तहत चौपाल का आयोजन किया गया । चौपाल में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा स्कूल की छात्राओं को मिशन शक्ति नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वावलंबन कार्यक्रम के बारे में जागरूक किया गया
जखनियाँ-गाजीपुर,आज गाजीपुर जनपद के जखनियाँ विकास खण्ड अंतर्गत सबसे बड़े गाँव जलालाबाद में मुख्य अतिथि के मुकुट पूजन के बाद नारद मोह के साथ हुई शुरू। जलालाबाद में नवरात्रि के पहले दिन से दशहरा पर्व रावण दहन तक बड़े ही धूमधाम से रामलीला कराई जाती है जिसकी शुरुआत नवरात्र के पहले दिन ग्राम प्रधान सुनीता देवी व प्रधान प्रतिनिधि हरिशंकर चौहान व अन्य गण मान्य के द्वारा मुकुट पूजन के साथ शुरू किया गया जिस कार्यक्रम में भगवान राम के आरती गीत के बाद नारद मोह से रामलीला प्रारंभ की गई जहाँ लगभग प्रतिदिन सैकड़ो महिला-पुरूष की भीड़ लगती हैं सभी लोग प्रभु श्री राम का दर्शन पूजन व रामलीला का आनन्द लेते हैं इस रामलीला में हिन्दू-मुस्लिम सभी लोग रामायण के कलाकारों का किरदार निभाते हैं ।