बिरनो- गाजीपुर मरदह थाना अंतर्गत गजपतपुर शाम 7:30 बजे खाना बनाते समय गैस पाइप में लिक था और हल्की-हल्की चिंगारियां फफक रही थी जयंती नाई बताते हैं कि उस समय हादसा हुआ जब खाना बनाकर गैस बंद हो गया था लेकिन उसमें कैसे आज फफक रही थी हमने गैस बंद कर रहा था कि अचानक चिंगारी आग की गोला बनाकर मढ़ई जलने लगी चिख चिल्लाने पर ग्रामीण एकत्रित होकर आग बुझने लगे लेकिन किसी में हिम्मत नहीं जुट पा रही थी कि गैस सिलेंडर को बाहर निकला जाए बड़ी मस्कत से सिलेंडर बाहर निकल गया और आग पर काबू पाते -पाते तब तक लाखों का सामान जलकर राख हो गया मरदह पुलिस मिली सूचना पर मौके पर आकर समझा बुझा कर सबको शांत किया