योगी सरकार में आज पेश हुए बजट में वाराणसी को खास तोहफा मिला है। ऐसे में बात अगर वाराणसी की कर ली जाए तो एक मेडिकल कॉलेज के साथ ही एक जो सबसे बड़ा तोहफा मिला है।वह है, एनआईएफटी कॉलेज का आपको बता दे कि अभी तक एनआईएफटी कॉलेज केवल रायबरेली में ही संचालित हो रहा था इसके साथ ही अन्य राज्यों में यह कॉलेज थे लेकिन अब वाराणसी में भी इस कॉलेज के खुल जाने से वाराणसी के टेक्सटाइल इंडस्ट्रीज को बड़ा फायदा होगा बात अगर प्रदेश में करें तो उत्तर प्रदेश राज्य पूरे देश का ऐसा पहला राज्य हो गया है। जहां दो निफ्ट कॉलेज होंगे इस दौरान जब रायबरेली द्वारा संचालित एनआईएफटी कॉलेज के वाराणसी ब्रांच पर मोबाइल वाणी की टीम ने जायजा लिया और उनसे बात की तो उन्होंने बताया कि इसका फायदा आने वाले भविष्य में छात्रों को होने वाला है।