आज नवागत क्षेत्राधिकारी भुड़कुड़ा बलराम प्रसाद ने भुड़कुड़ा कोतवाल तारावती यादव के साथ कस्बे में पैदल रूट मार्च किया शांति व्यवस्था के मद्देनजर जगह-जगह दो पहिया वाहनों को एवं चार पहिया वाहनों को रोककर सघनता पूर्वक तलाशी भी ली गई बाजार में जाम की स्थिति ना रहे इस पर सड़क के किनारे पटरियों पर लगे ठेला खुमचे वालों को भी हिदायत दी गई वहीं क्षेत्राधिकारी ने कहा कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रहे किसी भी प्रकार से आम जनमानस को किसी भी प्रकार की कोई समस्या उत्पन्न ना हो इसके लिए पुलिस हमेशा तत्पर है रूट मार्च में कोतवाल तारावती यादव सहित कोतवाली भुड़कुंडा के समस्त स्टाफ मौजूद रहे।