राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 112763 मामले निस्तारण हेतु नियत किये गये थे, जिसमें से सुलह समझौतें एवं संस्वीकृति के आधार पर कुल 102129 वाद अंतिम रूप से निस्तारित किये गये। राजस्व विभाग के 6691 मामले, विभिन्न न्यायालयों द्वारा 18052 मामले तथा बैंक एवं अन्य विभाग द्वारा कुल 77386 मामले निस्तारित किये गये। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।