उत्तर प्रदेश राज्य के गाजीपुर जनपद के रहने वाले किसान सतीश जी ने बताया कि हम सब्जी की खेती कीये है जिसमें विशेष रुप से पलवल का फूल पीला होकर सुख जा रहा है इसमें कई दवा का छिड़काव के लेकिन कोई राहत नहीं मिल रही है अभी भी ज्यादातर पौधों का फूल पीला होकर सुख जा रहा है इसमें किस तरह की दवा का छिड़काव करें समझ से बाहर........