तमसा का रौद्र रुप देखकर ग्रामीणों का पलायन बहादुरगंज। स्थानीय क़स्बा बहादुरगंज समीपवर्ती गांव रसूलपुर बाढ़ का पानी भर जाने लोगों में भय का माहौल है जिसकी वजह से वार्ड नंबर 6 भरटोली मल्लाह टोली एवम् रसूलपुर और सिउरा में इन दिनों बाढ़ का ज़बरदस्त प्रकोप देखने को मिल रहा है तमसा नदी का रौद्र रूप देखकर ग्रामीणों ने पलायन करना शुरू कर दिया है रसूलपुर गांव में तमसा नदी का पानी बंधे के नीचे आना शुरू हो गया है जिसके कारण किसानों और गरीबों की फसलें डूब गई हैं और उनकी दैनिक दिनचर्या प्रभावित हुई है लोगों ने अपने-अपने घरों से जरूरी सामानों की निकालना शुरू कर दिया है और सुरक्षित राजस्थान की तलाश में घनी बस्तियों में जाकर झुग्गी झोपड़ी डालकर अपना स्थान बनाना शुरू कर दिया है पानी की धारा इतनी तेज है कि छोटे-मोटे में वैसे और जानवर वह गए हैं अब तक शासन प्रशासन की तरफ से कोई भी मदद नहीं मिली है जिसका की ग्रामीणों को जबरदस्त मलाल है जहां एक एक तरफ शासन बाढ़ राहत आपदा कोष के जरिए लोगों की मदद करने की बात कर रहा है वहीं पर जमीनी हकीकत कुछ और ही है अब देखना यह है कि प्रशासन और शासन अपनी कुंभकरण निद्रा से कब जगता है और जनता का भला होता है।