विरनो- किसान आंदोलन के समर्थन में 27 सितंबर को दुग्ध. पनीर एवं खोवा समिति के बैनर तले जिले के दूध.पनीर व खोवा बेचने वाले कारोबारी हड़ताल पर रहेंगे। यह जानकारी समिति के जिलाध्यक्ष मंगल यादव ने दी है। उन्होंने बताया कि किसान आंदोलन को सफल बनाने के लिए पुरजोर समर्थन में यह हड़ताल किया जा रहा है। उन्होंने दूध. पनीर व खोवा बिक्रेताओं को हड़ताल को सफल बनाने की अपील की। उन्होंने सचेत किया है कि हड़ताल के दिन समिति के पदाधिकारी लगातार चक्रमण करते रहेंगे। जो भी दूध बिक्रेता खोवा या पनीर बेचते हुए नजर आएंगे तो उन्हें रोककर हड़ताल को सफल बनाने की अपील करेंगे।
