विरनो. मरदह ब्लाक के रसूलाबाद निवासी विनोद राजभर पुत्र राजकुमार राजभर ने शिकायत की है कि बाल विकास विभाग द्वारा रुहीपुर .रसूलपुर. स्वयं सहायता समूह के द्वारा पुष्टाहार में घी.तेल. दाल आदि वितरण करने की जिम्मेदारी दी गयी है। लेकिन आज तक चयनित आदर्श स्वयं सहायता समूह रुहीपुर रसूलपुर द्वारा रसुलाबाद गांव में कभी भी पूरी सामग्री नहीं बांटी गई। उन्होंने आरोप लगाया है कि बाल विकास विभाग की मिली भगत से सारी सामग्री बाजार में बेंच दी जाती है। और उससे गाढ़ी कमाई की जाती है। सरकार की योजनाएं लाभार्थीयों को लाभ पहुंचाने के लिए चलाई जा रहीं हैं या सामग्री बाजार में बेचकर अपना पाकिट भरने के लिए। उन्होंने आंगनबाड़ी व स्वयं सहायता समूह की जिलाधिकारी व जिला प्रोग्राम अधिकारी से जांच कर अग्रिम कार्यवाही करने की मांग की है।