भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत का  किसान यूनियन जिला अध्यक्ष अनुज सिंह के नेतृत्‍व में कासिमाबाद विकाश खंड क्षेत्र के बहराइच आवास पर नेताओं ने जमकर स्‍वागत किया। राकेश टिकैत अपने टीम के साथ बलिया जनसभा करने जा रहे थे।  बहराइच गांव में किसानों एवम् समाज सेवियों ने उनका जमकर स्‍वागत किया। पत्रकारों को सम्‍बोधित करते हुए उन्‍होने कहा कि तीन बिलों के खिलाफ पूरे देश में किसान आंदोलन कर रहा है अब यह आंदोलन देश की जनता का लड़ाई बन गया है। उन्‍होने कहा कि इस बिल से किसानों का नुकसान और व्‍यापारियों का कृषि क्षेत्र पर कब्‍जा हो जायेगा। हम आंदोलन के क्रम में पूर्वांचल का दौरा कर रहे हैं। पूर्वांचल क्रांतिकारियों का क्षेत्र है। उन्‍होने कहा कि जब भाजपा विपक्ष में थी तब हमारे साथ थी और जब सत्‍ता में आ गयी तो किसानों की दुश्‍मन हो गयी है। देश में जब तक किसान संग ठित नहीं होंगे तब तक  किसानों का भला नहीं होगा। इसलिए किसानों एक होकर लड़ना होगा। जल्‍द ही पूरे देश में किसान आंदोलन होगा। अभी सरकार बात नही करना चाहती है अगर बात करेगी तो हम बात करने को तैयार हैं। किसान आंदोलन के रीढ़ युवा है। प्रयागराज के जिलाध्यक्ष अनुज सिंह ने बताया कि  फसलों का उचित मूल्‍य नही मिल रहा है। फसलों के उचित मूल्‍य न मिलने के कारण देश में गरीबी बढ़ रही है। किसान के तीनों विधेयक एक-दूसरे से जुड़े हुए है यह एक सोची-समझी साजिश है।  किसानों का आंदोलन अभी लंबा चलेगा।  अब  युवाओं को किसानों के आंदोलन में आगे आना होगा । जब तक हमारी मांगे नहीं मानी जाती, आंदोलन जारी रहेगा। राजनीतिक पार्टियों को राजनीति करने दो हम तो आंदोलन करेंगे।इस अवसर पर अनुज सिंह,विक्की सिंह,लल्लन यादव , हीरा गुप्ता ,अभिजीत सिंह सैकड़ों लोग उपस्थित