उत्तर प्रदेश राज्य के जलालाबाद से उपेंद्र कुमार गाजीपुर मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं कि गाजीपुर जनपद में तमाम जगहों पर बिजली विभाग से जुड़ा एक मामला प्रकाश में आया है जिसमें जानकारी के मुताबिक शहरी बकायेदारों व ग्रामीणों को लाभ दिलाने के मकसद से ग्रामीण क्षेत्र के लिए निर्गत हुए मीटर कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारियों द्वारा बदल कर विभाग को चूना लगाया जा रहा था। बताया जा रहा है कि तमाम बड़े बकायेदारों के मीटर बदलकर उनकी रीडिंग शून्य कर दी जाती थी। जिसके बाद बकाए का घोटाला कर दिया जाता था। इस मामले के पकड़े जाने पर आरोपी के विरुद्ध शहर कोतवाली में तहरीर दिए जाने के बाद पुलिस एफ आई आर दर्ज कर आगे की कार्यवाही में जुटी हुई है। विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शहरी क्षेत्र में विभागीय अफसरों द्वारा की जा रही चेकिंग में एक ऐसा मीटर पाया गया जो ग्रामीण क्षेत्र के लिए निर्गत किया गया था। इसके बाद विभागीय जांच में मामले का खुलासा हुआ कि कांट्रैक्टर के कर्मचारी ग्रामीण क्षेत्रों के लिए निर्गत हुए मीटर शहरी क्षेत्र के बकायेदारों के मीटर से बदल दिया करते थे और उनकी रीडिंग पुनः शून्य कर अवैध तरीके से विभाग को चूना लगा रहे थे। अफसरों के दबाव पर संबंधित ठेकेदार द्वारा कोतवाली में तहरीर दी गई है। शहर कोतवाल ने बताया कि मामले में अमानत में खयानत धारा 406 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है और बहुत जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा साथ ही इस तरह का मामला लगभग पूरे जनपद में भी हैं अगर इस तरह बिचौलियों द्वारा मीटर बदले जा रहे हों तो तत्काल पुलिस व विजली विभाग के हेल्पलाइन नंबर पर सूचना दें ।