सांसद महोदया ने आज वर्चुअल माध्यम से 109 सामुदायिक शौचालयों का लोकार्पण व 99 प्रस्तावित ग्राम पंचायत भवनों का भूमि पूजन कार्यक्रम किया अमेठी मा. केंद्रीय मंत्री/सांसद श्रीमती स्मृति जुबिन ईरानी ने आज 2 अक्टूबर (गांधी जयंती) के अवसर पर वर्चुअल माध्यम से गरीब कल्याण रोजगार अभियान के अंतर्गत बनाए गए 109 सामुदायिक शौचालयों का लोकार्पण एवं 99 प्रस्तावित ग्राम पंचायत भवनों का भूमि पूजन कार्यक्रम करते हुए जिला प्रशासन अमेठी को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतों में सामुदायिक शौचालय का निर्माण होने से ग्रामीण स्तर पर स्वच्छता को बढ़ावा मिलेगा और अधिक आबादी वाले क्षेत्र में स्वच्छता प्रबंधन को बेहतर किया जा सकेगा। इसके साथ ही पंचायत भवनों के निर्माण होने से ग्राम वासियों को सामूहिक कार्यक्रम करने, बैठकों के आयोजन एवं पंचायत स्तर पर नियुक्त पंचायत सचिव की उपलब्धता सुनिश्चित करने के उद्देश से प्रदेश सरकार द्वारा पंचायत भवनों का निर्माण कराया जा रहा है। इस दौरान मा. सांसद महोदया ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ग्राम प्रधानों से वार्ता भी किया एवं उक्त दोनों कार्यों को लेकर प्रदेश सरकार एवं जिला प्रशासन अमेठी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि सामुदायिक शौचालयों के निर्माण होने से ग्रामीण स्तर पर महिलाओं, बच्चों व अन्य नागरिकों को खुले में शौच जाने से मुक्ति मिलेगी तथा गांव व आसपास का वातावरण स्वच्छ रहेगा। वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के दौरान जिलाधिकारी श्री अरुण कुमार ने मा. सांसद महोदया को अवगत कराते हुए कहा कि गरीब कल्याण रोजगार अभियान के तहत जनपद अमेठी में 681 सामुदायिक शौचालय एवं 165 पंचायत भवनों का निर्माण कार्य कराने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है, जिसके सापेक्ष वर्तमान में 510 सामुदायिक शौचालय का कार्य प्रगति पर है तथा 109 पूर्ण हो गए हैं, 63 सामुदायिक शौचालय का कार्य प्रारंभ कराया जाना है एवं 165 पंचायत भवनों में से 66 पर कार्य प्रारंभ है एक पंचायत भवन बनकर तैयार है तथा 99 पंचायत भवन का आज भूमि पूजन होने के उपरांत कार्य प्रारंभ कराया जाएगा। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने मा. सांसद महोदया को आश्वस्त करते हुए कहा कि आपके दिशा-निर्देशन में अमेठी जिला प्रशासन निरंतर कार्य कर रहा है साथ ही शासन द्वारा जो भी अमेठी का लक्ष्य है उसको पूरी दृढ़ता के साथ पूरा किया जाएगा। वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के दौरान मुख्य विकास अधिकारी डॉ अंकुर लाठर, समस्त खंड विकास अधिकारी व ग्राम प्रधान जुड़े रहे।