उत्तर प्रदेश राज्य के जलालाबाद से प्रमोद कुमार वर्मा ग़ाज़ीपुर मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि विद्युत विभाग राजस्व बढाने और विद्युत चोरी रोकने के लिए आये दिन नये-नये प्रयोग कर रहा है। इधर विद्युत विभाग अब भोर में छापेमारी कर विद्युत चोरी रोकने में मसगुल है । इसी अभियान के तहत भोर में 4 बजे से 6 बजे तक शहर क्षेत्र के लाल दरवाजा, पंचरस्ता, महाजन टोली, सैय्यदवाड़ा, नियाजी, झुंन्नूलाल चौराहा, कलेक्टर घाट, मियांपुरा, न्यू आमघाट कॉलोनी, महिला पीजी कॉलेज आदि क्षेत्रों में विद्युत विभाग एवं विजिलेंस की संयुक्त टीम ने रेड डाल कर अवैध रूप से बिजली का उपभोग कर रहे 37लोगो के खिलाफ एफआईआर की कार्यवाही किया। एसडीओ शहर शिवम राय ने बताया कि जितने लोगो को अवैध रूप से केबिल खीच कर लाइन चलाते पकड़ा गया है, उन लोगो के ऊपर विद्युत चोरी अधिनियम के तहत संगीन धाराओ में एफआईआर दर्ज कर चालान किया जाएगा और उनसे राजस्व की वसूली भी किया जाएगा ताकि भविष्य में ऐसी हरकत लोग ना कर सके।उन्होंने यह भी बताया कि कोई भी उपभोक्ता मीटर बाईपास करके अवैध रूप से अगर विजली चोरी करते पकड़ा जाता है तो उसके ऊपर दंडात्मक विभागीय कार्यवाही करने के साथ -साथ उससे विजली क्षतिपूर्ति के रूप में राजस्व की वसूली भी की जाएगी।इस तरह का आपातकालीन रेड कभी भी बिना बताए कही भी हो सकती है