वीर कुंवर सिंह विवि में बहुप्रतीक्षित स्नातकोत्तर (पीजी) 2020 से 22 के वाणिज्य संकाय में ऑनलाइन नामांकन के लिए मेधा सूची मंगलवार को जारी हो गई। छात्र कल्याण अध्यक्ष डॉ सिद्धेश्वर नारायण सिंह ने बताया कि मेधा सूची जारी होने के साथ ही वाणिज्य संकाय में नामांकन के इच्छुक विद्यार्थी ऑनलाइन नामांकन ले सकते हैं। मेधा सूची प्रकाशन आवेदकों के प्रतिष्ठा या सहायक विषय के कुल प्राप्तांक प्रतिशत के आधार पर किया गया है। इसी सूची के आधार पर नामांकन होगा विभाग और महाविद्यालय अपने लॉगिन आईडी और पासवर्ड की मदद से मेधा सूची डाउनलोड करके विद्यार्थियों के आफर लेटर से उनका मिलान करके नामांकन लेंगे। विद्यार्थी लॉगिन आईडी से लॉगिन करके अपनी मेधा सूची का आफर लेटर निकालेंगे। वे अपने सभी कागजातों को संबंधित विभाग में सत्यापन कराएंगे। सभी नामांकन 31 जनवरी तक अपडेट करने का निर्देश कॉलेज व पीजी विभाग को दिया गया है।पीजी वाणिज्य संकाय में 172 और एचडी जैन कॉलेज में 156 यानी कुल मिलाकर 328 सीटों पर नामांकन होगा।
बिहार राज्य के सिवान जिला के दरौंदा प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का सिवान सिविल सर्जन यदुवंश कुमार शर्मा ने औचक निरीक्षण किया. इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों की उपस्थिति, टीकाकरण केंद्र, कोविड-19 जांच, एक्सरे रूम इत्यादि का निरीक्षण किया. सिविल सर्जन श्री शर्मा ने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का विधि व्यवस्था काफी गड़बड़ है. उस को जल्द सुधार करें. विधि व्यवस्था सही नहीं है. इसको लेकर लगातार स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया जा रहा है. मौके पर डॉ. जयश्री मांझी, एनएम एवं गार्ड सहित स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे