पातेपुर थाना परिसर में कई थाने के द्वारा जप्त शराब का जेसीबी द्वारा किया गया विस्टीकरण। वै

Transcript Unavailable.

बीस कार्टून विदेशी शराब के साथ धंधेबाज गिरफ्तार

सिवान: गुठनी थाना क्षेत्र के मियां गुंडी गांव के समीप से ग्रामीणों ने शराब से भरी शिफ्ट डिजायर कार को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है हालांकि मौके का फायदा उठाकर चालक फरार हो गया। वही इस संबंध में थाना अध्यक्ष रणधीर कुमार ने बताया कि पकड़े गए स्विफ्ट डिजायर कार से 139 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई है। कार के नंबर के आधार पर तस्कर की जल्द ही पहचान कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बताया जा रहा है कि एक युवक स्विफ्ट डिजायर कार में शराब लेकर जा रहा था वहीं इसकी भनक जब ग्रामीणों को लगी तो ग्रामीणों ने चारों तरफ से घेर कर पकड़ लिया और पुलिस को सूचना देकर शराब से लदे स्विफ्ट डिजायर कार पुलिस को सौंप दिया

कोटपा के तहत शहर में जुर्माना वसूलने का नगर पुलिस ने अभियान चला रखा है।बीती रात तीन युवकों को सार्वजनिक स्थानों पर सिगरेट पीते पकड़ लिया। तीनों से दो-दो सौ जुर्माना वसूलने के बाद मुक्त किया गया। नगर भवन चौके के समीप शाम को पान दुकान के सामने एक युवक सिगरेट पी रहा था। नगर इंस्पेक्टर विश्व मोहन चौधरी ने उसे पकड़ लिया। एएसआई जितेन्द्र सिंह ने जुर्माना की राशि वसूल कर उसे रसीद दिया। इसी प्रकार मीना बाजार, ज्ञान बाबू चौक, जानपुल चौक व बलुआ चौक पर कई लोग पकड़े गये। संध्या गश्ती के अलावा एक पुलिस अधिकारी को डॺूटी दी गयी है कि शहर में शाम को भ्रमण करते रहना है। पान चाय की दुकानाें पर नजर रखना है। सिगरेट पीते या पान दुकान पर कोई सिगरेट का विज्ञापन लगाया है तो उसे पकड़े व जुर्माना वसूल करें। सिगरेट सार्वजनिक स्थान पर पीने पर जुर्माना भरना होगा।

रक्सौल में शराब पीने व शराब लेकर बरात जाना बरतिया को महंगा पड़ा। यह घटना तब चरितार्थ हुआ। जब मंगलवार को रक्सौल से जा रही एक बरात के पांच बरतीया को शराब पीने व शराब की बोतल रखने की जुर्म में बरात की जगह जेल जाना पड़ा। इसकी पुष्टि मध निषेध इंस्पेक्टर अभिषेक आनंद ने आज की। उन्होंने बताया की लक्ष्मीपुर उत्पाद चेकपोस्ट पर मंगलवार की देर शाम चेकिंग के दौरान रक्सौल से जा रही बरात पाटी के एक लग्जरी गाड़ी में सवार पांच बरातीओं को ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट में पॉजिटिव पाये जाने व गाड़ी से शराब बरामद होने पर गिरफ्तार कर बरामद शराब व गाड़ी को जब्त कर लिया गया है। इंस्पेक्टर श्री आनंद ने बताया छापेमारी के दौरान अन्य स्थान से पांच शराबी ओम प्रकाश प्रसाद पोखरिया नेपाल, अरुण कुमार चौबे मलाही, राज कुमार हरनही, राजपाल सिंह पलनवा को गिरफ्तार किया गया है।उत्पाद सूत्रों के अनुसार इस सिलसिले में अलग अलग मध निषेध अधिनियम के तहत केस दर्ज करके सभी को आज मोतिहारी न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। लगन को देख खास तौर पर बरात पाटी की सधन चेकिंग बढ़ा दी गई है।

शादी विवाह के अवसर पर शराब का सेवन को देखते हुए उत्पाद विभाग ने सोमवार रात इंस्पेक्टर अभिषेक आनंद व सब इंस्पेक्टर राजकुमार के नेतृत्व में सीमा क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर छापामारी कर 13 शराबियों को गिरफ्तार किया। पुष्टि उत्पाद इंस्पेक्टर श्री आनंद ने की। उन्होंने बताया कि पकड़े गये लोगों का ब्रेथ एनालाइजर से टेस्ट किया गया।

मोतिहारी जहरीली शराब  काण्ड में मोतिहारी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। जहरीली शराब लाने में लाइनर की भूमिका निभाने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपितों में ललन यादव और अजय  यादव है। दोनो को कोटवा थाना के दीपऊ से गिरफ्तार किया गया है। 44 लोगो की जान लेने वाला और कई लोगो की आँख की रौशनी छीनने वाले जहरीली  शराब का दोनों लाइनर हैं। बताया कि ट्रांसपोर्ट के माध्यम से जहरीली शराब मंगाई जाती थी।

बारा जिला के अमलेखगंज में नेपाल पुलिस ने एक भारतीय नागरिक को 200 ग्राम हेरोइन की खेप के साथ गिरफ्तार किया है।पकड़े गए व्यक्ति की पहचान यूपी के गोरखपुर निवासी संतोष त्रिपाठी के रूप में हुई है। गुरुवार को उसे वीरगंज से काठमांडू जा रहे नेपाली नंबर के टाटा सूमो की जांच में उसे पकड़ा गया । इसकी पुष्टि करते हुए बारा जिला के एसपी होविंदर बोगटी ने बताया कि त्रिपाठी के शरीर की तलाशी ली गई। जिसमें दोनों पैर में उसने हेरोइन को टेप और पट्टी के सहारे बांध रखा था।जो चार पैकेट में था। इस मामले में टाटा सूमो समेत चालक को भी नियंत्रण में लिया गया है।इन्हें हिरासत में ले कर जांच पड़ताल और अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

भारत नेपाल सीमा पर डकैती की घटनाएं बढ़ने के बाद जहरीली शराब कांड में निलंबित थानेदारों का निलंबन वापस लेते हुए एसपी ने सभी को डकैती निरोधक दल में शामिल किया है। इस दल की रात में ड्यूटी लगाई गई है और दल के सदस्य ग्राम रक्षा दल के सदस्यों के साथ मिलकर सीमा क्षेत्र के पांच थाना क्षेत्रों में डकैती की घटनाएं रोकने व डकैतों को गिरफ्तार करने का काम करेंगे। हरसिद्धि थानेदार ज्वाला सिंह, पहाड़पुर थानेदार अभिनव दुबे, रघुनाथपुर थानेदार मुकेश कुमार व सुगौली के थानेदार अखिलेश मिश्र जहरीली शराब मामले में निलंबित किए गये थे। चारों को एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने निलंबनमुक्त कर दिया। इनकी रात में विशेष ड्यूटी रहेगी। तुरकौलिया के मिथिलेश यादव भी जहरीली शराब कांड में निलंबित किये गये थे लेकिन उनका अभी निलंबन बरकरार है। मालूम हो कि जहरीली शराब कांड में अब तक 47 लोगों की मौत हो चुकी है। चम्पारण रेंज के डीआईजी जयंतकांत के नेतृत्व में बैठक कर डकैती निरोधक पांच दलों का गठन किया गया है। दल के सदस्य सीमाई इलाकों में लूट व डकैती की घटनाओं में शामिल बदमाशों की खोज में छापेमारी करेंगे। डकैती निरोधक दल घोड़ासहन, महुआवा, आदापुर, कुंडवाचैनपुर व रक्सौल थानों में कैंप करेंगे। ग्राम रक्षा दल के सम्पर्क में रहकर संदिग्ध लोगों से पूछताछ करेंगे। हर दिन की छापेमारी रिपोर्ट जिला मुख्यालय भेजेंगे। ग्राम रक्षा दल गांवों में घूमकर संदिग्ध लोगों की पहचान कर निरोधक दल को देगा। सीमा क्षेत्र के घोड़ासहन, भेलाही व रक्सौल के इलाके में डकैतों ने आतंक मचा रखा है। छह दिनों के अंदर पांच डकैती की घटनाओं को अंजाम देकर एक करोड़ अड़तीस लाख नगद व आभूषण डकैतों ने लूट लिये