सीतामढ़ी से दीपक पटेल आपको जानकारी अवगत कराते चले सरकारी नल जल का लाभ न मिलने से सुप्पी मोहनी मंडल पंचायत के ग्रामीण हो रहे हैं उदास
सीतामढ़ी से दीपक पटेल की रिपोर्ट जानकारी के मुताबिक आपको बताते चले रिया थाना चौकीदार पहुंचे पटना पीएमसीएच पीएमसीएच पटना के गेट पर कंकड़बाग थाना के प्रशासन ने मांगा रिश्वत हैरानी में पर गए आरिगा थाना चौकीदार देनी पड़ी उन्हें रिश्वत अधिक जानकारी के लिए दिए गए लिंग को क्लिक
किशनगंज के हलीम चौक के पास ओवरब्रिज पर हुआ हादसा, भारी वाहन ने बाइक सवार को रौंदा, स्थानीय लोगों ने घायल व्यक्ति को अस्पताल में कराया भर्ती, बीआर 37 ए सी 1772 नंबर की बाइक से सफर कर रहा था युवक |
सुनिल किराड़े खरगोन जिले से बड़ी खबर लेकर आया हु! जिला अस्पताल में, डायलिसिस की मशीन बंद ! 20 से ज्यादा ,गंभीर मरीज वेटिंग में, प्रभारी बोले ! भोपाल से ,इंजीनियर को बुलाया है 300 बिस्तर के खरगोन जिला अस्पताल में डायलिसिस के लिए मरीजों को खासी परेशानी हो रही है। जिले में कुल 54 मरीज रजिस्टर्ड है। इनमें 20 से अधिक वेटिंग में है। पहले से काम का लोड है ऊपर से एक मशीन खराब हो गई है। फिलहाल 4 टेक्निशियन, 4 नर्सिंग ऑफिसर के भरोसे 3 शिफ्ट में चार-चार घंटे की व्यवस्था चल रही है। मरीजों को मजबूरी में प्रायवेट अस्पतालों का रुख करना पड़ रहा है। डायलिसिस प्रभारी मयंक पाटीदार!
ग्राम पंचायत पिपलाई में शासकीय प्राथमिक स्कूल का भवन पुरी तरह टूट चुका है काफी हद तक शिकायत करने के बावजूद भी हमारी समस्या का समाधान नही हो रहा है हमारी मांगे है की जल्दी से जल्दी स्कूल भवन आवंटित किया जाए वर्तमान में स्कूल का संचालन पेड़ के नीचे किया जा रहा है
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
सीवान जिले के मैरवा थाना क्षेत्र के लंगड़ा मोड़ के समीप स्थित दो दुकानों में अचानक आग लगने से दो दुकानों में रखे हजारो का समान जलकर राख हो गया। घटना सोमवार की देर रात की बतायी जा रही है। पीड़ित लखन साह और नूरहसन मियां है। उसने बताया कि दुकान बंद करके शादी समारोह में गये थे। जैसे ही लौटे तो अचानक आग लगने की सूचना मिलने पर दुकान पर पहुंचे। तबतक दुकान में रखे 45 हजार का समान जलकर राख हो गया। स्थानीय लोगो की मदद से आग पर काबू पाया गया।
नरपतगंज-बिहार सरकार के उदासीन रवैये से अतिरिक्त प्राथमिक उपस्वास्थ्य केंद्र नवाबगंज बदहाल।
नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सीमावर्ती पंचायत बसमतिया वार्ड-06 ए में बने नलजल योजना की टंकी शोभा की बस्तु बनकर रह गया है .लाखों की लागत से बने नलजल योजना एक बर्ष से पड़ा है बंद,पदाधिकारी है बेखबर