नमस्कार साथियों आप सुन रहे है सीमांचल मुबाइल वाणी में हूं आपके साथ रोहित कुमार आज किशनगंज सफर के दौरान रेल यात्री की तबीयत बिगड़ी आरपीएफ ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती कंचन कन्या एक्सप्रेस में साथ सफर कर रहे यात्रियों ने टीटीई को घटना की जानकारी दी मुख्यालय को सूचना पद पर किशनगंज आरपीएफ तरफ टीवीबी घटना मोड़ पर आ गई कंचन कन्या एक्सप्रेस प्लेटफार्म नंबर दो पर रुकते ही आरपीएफ ने उस यात्री की मदद की व्यक्ति मधुबनी निवासी चरनू सफी पिता गोपू सफी इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया

पुल निर्माण करने की मांग की

किशनगंज जिले कोचाधामन प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत अपने निज आवास बिरवा में जिला परिषद सदस्य नासिक नादिर ने किया जनता दरबार का आयोजन सुनी जनसमस्याएं