बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष मदन मोहन झा की छुट्टी करते हुए कांग्रेस आलाकमान ने राज्यसभा सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह को बिहार का नया प्रदेश अध्यक्ष बना दिया है। मदन मोहन झा का कार्यकाल खत्म होने के बाद यह कयास लगाया जा रहा था कि कांग्रेस बिहार में नेतृत्व परिवर्तन करेगा। गुजरात में विधानसभा चुनाव खत्म होते ही कांग्रेस ने बिहार में नये कांग्रेस अध्यक्ष की नियुक्ति कर दी। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने बताया कि लक्ष्मीपुर प्रखंड अंतर्गत मध्य विद्यालय दिघी में 08 जुलाई तथा ई. अलीगंज प्रखंड के मध्य विद्यालय आढ़ा में 09 जुलाई को विकास मेला का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने प्रखंड द्वय के विकास की गति को और तेज किए जाने के लिए मेला का आयोजन किए जाने की जानकारी देते हुए कहा कि इसके जरिए सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी आएगी। उन्होंने विकास मेला में मनरेगा , आवास , पेयजल एवं स्वच्छता , जीविका , राजस्व एवं भूमि सुधार , आपूर्ति , शिक्षा , स्वास्थ्य , पेंशन , कृषि , बिजली , उत्पाद , खनन , समाज कल्याण , सामाजिक सुरक्षा , मत्स्य , पशुपालन , ग्रामीण विकास समेत कई विभागों के द्वारा स्टॉल लगाए जाने की बात - बताते हुए कहा कि इस दरम्यान यहां के निवासितों की समस्याओं का ऑन स्पॉट निराकरण किया जाएगा। इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।