रीतलाल बिहार मोबाइल वाणी के ळीय़ेआ एक गीत प्रस्तुत कर रहे है।

झारखण्ड राज्य के गिरिडीह जिले से दशरथ महतो जी बिहार मोबाइल वाणी के द्वारा बताते है कि आज भी देश की राजनितिक स्थिति ठीक नहीं है,जितनी भी पार्टियां है सभी का मकसद है देश को लूटना,हमारे देश के वीर शहीदो ने जो सपना देखा था,वो आज भी अधूरा है,भले ही भारत ने परमाणु बोम्ब और सुपर कंप्यूटर का अविष्कार कर लिए है,लेकिन आज भी देश की जनता गरीबी रेखा से निचे जिंदगी गुजारने को मजबूर है और आज भी देश में शिक्षा,सड़क,बिजली,पानी आदि का घोर आभाव है।

झारखण्ड राज्य के गिरिडीह जिले से दशरथ महतो जी बिहार मोबाइल वाणी के द्वारा बताते है कि डुमरी प्रखंड में आदिवासियो द्वारा चलाया जा रहा है वन बचाव कार्यक्रम ,जिसके मध्याम से कई पेड़ो को बचाया गया है,अब जंगली-जानवर सुरक्षित महशुश कर रहे है,लगातार पेड़ो की कटाई से सभी पर बुरा असर पड़ रहा था।लक्ष्मण किस्कू एवं पति हेम्ब्रम ने बताया की वन विभाग के अधकारी जंगल देखने आये और वन बचाव की समस्या को दूर करने का अस्वासन दिया एवं कहा की वे सभी आप के साथ है,जो भी दिक्कते है खुल के बताये।वन अधिकारियो ने वीडियो रिकॉर्डिंग करके आपने साथ ले गए।

विजय कुमार,बिहार मोबाइल वाणी के द्वारा एक गीत प्रस्तुत कर रहे है।

दशरत महतो,गिरिडीह से बिहार मोबाइल वाणी के मध्यम से एक गाना सुनाना चाह रहे है.

Download | | Get Embed Code

Transcript Unavailable.

सुरेश पाल,बिहार मोबाइल वाणी के माध्यम से असफल विधार्थीयो के लिए संदेश देना चाह रहे है.

पुष्पेन्द्र गौतम,साहेबगंज से बिहार मोबाइल वाणी के माध्यम से भरस्टाचार से सम्बंधित कुछ कहना चाह रहे है उनका कहना है की भरस्टाचार एक शांति जीवन में राक्षस का रूप है.भ्रस्टाचार के कारन हमारे देश का विकास नहीं हो प् रहा है,इस देश में भरस्तचारियो की अधिकता जयादा है.देश के विकास के लिए भरस्टाचार को कम करना होगा।हमारे देश की कुछ अधकारी तथा सर्कार इस भरस्टाचार को जन्म दी है और इस भरस्टाचार को खत्म करना होगा।

Transcript Unavailable.

ज्योति कुमारी,बिहार मोबाइल वाणी के माध्यम से कहना चाह रहे है की उनके घर के पास एक प्राथमिक विद्यालय है परन्तु शिक्षक की कमी है तथा दो शिक्षक तथा दो ही रूम है.और वहा बच्चो को ठीक प्रकार से भोजन भी नहीं मिलता है.