Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
राँची से दीपक कुमार ने बिहार मोबाईल वाणी के माध्यम से एक गीत प्रस्तुत किया।
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
गिरिडीह से दशरथ महतो बिहार मोबाइल वाणी के माध्यम से कहना चाहते है की बैंक कर्मियों की मिलीभगत से बिना बिचौलियों के बैंक से सम्बंधित कोई काम नहीं हो रहा है चाहे पैसा निकलवाना हो या खता खुलवाना हो इन सब के लिए दर्जनों बिचौलिए कार्यरत है। सभी कामो के लिए बिचौलिए कार्य अनुसार तय राशी लेते है। लोगो को 400 रु पेंशन के लिए बिचौलिए को 100 रु देना पड़ रहा है। इन्होने कहा कार्य के उपरांत बैंक कर्मी और बिचौलिए आधी -आधी रकम आपस में बाँट लेते है। इन्होने बैंक के उच्च अधिकारियो से आवेदन किया है की दोषी लोगो को चिन्हित कर इस पर कार्यवाही करे।
झारखण्ड राज्य के गिरिडीह से दशरथ महतो जी बिहार मोबाइल वाणी के द्वारा बताते है कि कन्या भ्रूण में दोषी कौन है?समाज में दिन प्रतिदिन स्त्री एवं पुरुषो के अनुपात में कमी हो रही है वर्तमान में 1000 पुरुषो के मुकाबले औरतो की संख्या 937 है,एक सर्वे के अनुसार हमारे देश में प्रतिवर्ष 10 लाख भ्रूण हत्याएं हो रही है,जगह-जगह खुले अस्पतालो में जाँच की आड़ में यह जघन्न काम किया जाता है,समाज में लड़कियो को परायाधन समझा जाता है ,भ्रूण हत्या की कुकृति में माँ पापा तो दोषी है ही साथ में इस काम को पेशा बनाने वाले भी और सरकार भी इसमें भागीदारी है,इसलिए सरकार को कड़ा कानून बनाना चाहिए,दोषियो को सजा देना चाहिए,पर यह तभी सफल होगा जब आम आदमी की धारणा में बदलाव आएगी।