Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

आज दिनांक 26/12/23 को विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम आयोजित की गई जिसमें उपस्थित समस्त अधिकारी गण व समस्त ग्रामवासियों को सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया गया और विभिन्न योजनाओं के पात्र हितग्राहियों को उनका लाभ लेने हेतु पंजीयन करवायें गये,जिसमे यात्रा में लगाएं गये स्टॉल प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना ,बैंकिंग क्षेत्र का स्टॉल ,राजस्व विभाग का स्टॉल ,जनजातीय विकास से संबंधित *योजनाओं का स्टॉल* पेंशन योजनाओं का स्टॉल,लाड़ली बहना योजना का स्टॉल,कृषि से संबंधित स्टॉल,बिजली विभाग ,स्वास्थ्य विभाग, स्वयं सहायता समूह,महिला एवं बाल विकास विभाग आदि कार्यक्रम आयोजित किया गया..

Transcript Unavailable.

बिहार राज्य की राशि ने जीता इंटरनेशनल यंगेस्ट मेकअप व हेयर आर्टिस्ट द ईयर का अवार्ड्स संतकबीरनगर मेंहदावल विद्युत डिवीजन पर तैनात कस्बे के अवर अभियंता मनोज श्रीवास्तव की बिटिया राशि श्रीवास्तव ने इंटरनेशनल यंगेस्ट मेकअप व हेयर आर्टिस्ट पुरस्कार 2023 जीता है। यह पुरस्कार उन्हें नई दिल्ली में मिला है। इससे पूर्व राशि ने इंडिया यंगेस्ट बेस्ट सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट का पुरस्कार भी जीता था। इस सफलता पर जेई व उनके बिटिया को लोगों ने बधाई दी है।राशि के पिता मनोज श्रीवास्तव मेंहदावल में बिजली विभाग में जेई पद पर तैनात है। उनकी माता रमा श्रीवास्तव एक गृहणी हैं, जो जखनी, बस्ती की निवासी हैं। जेई ने बताया की बिटिया का यहां तक का सफर आसान नहीं था। 2021 में एयर ब्लैक के साथ जुड़ने के बाद अनलाइन मेकअप सीखा।

बिहार राज्य के सोनपुर जिले के सोनपुर मेले में पुलिस प्रदर्शनी में पटना मुख्यालय से आई दर्जनों श्वान दस्ता के डॉग ने अपनी कलाओं का प्रदर्शन कर मेलार्थियों को हैरान कर दिया। पटना से आए लेब्राडोर शेरु , रिंगो, प्वजी, सिमया ,लियो, हीरा जैसे आधे दर्जन से ऊपर स्वान दस्ते के डॉग ने आतंकवादी उग्रवादी हमले को रोकने के अलावे संदिग्ध वस्तुओं की खोज करने सहित अपराधियों द्वारा अपराध की घटना के अंजाम देने के बाद किस तरह से प्रशिक्षण ग्रहण प्राप्त डॉग उस घटना तक पहुंच कर अपराधियों को पकड़ने या संदिग्ध वस्तुओं को खोजती है इसकी भी जानकारी डॉग ने मेलार्थी को दी । डॉग ने अनेक बैग में रखें में से एक बैग से शास्त्र को पहचान की । वही दूसरी ओर मालवे में दबे एक व्यक्ति को डॉग ने किस तरह से खोज कर पुलिस को बताती हैं यह भी मेलार्थी ने देखा । यह कोई मामूली डॉग नहीं बल्कि प्रशासन के द्वारा प्रशिक्षण दी गई डॉग होते हैं जो अपराधी कितना भी बड़ा क्यों ना हो या छुपाए गए कोई भी सामान क्यों ना कहीं से उसे खोज कर निकालने में डॉग कामयाब हो जाते हैं । डॉग पुलिस पदाधिकारी को उस कांड का उद्वेदन करने में सहयोग करते हैं। अपराध प्रवृति के वैसे लोग कितनी भी काली करतूतें कर ले लेकिन उनकी पर्दाफाश पुलिस किसी ने किसी के सहयोग से उसके काले करतूत के पर्दाफाश करने में कोई कसर नहीं छोड़ती है बशर्ते नेक पुलिस पदाधिकारी हो ।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.