दरौदा प्रखंड क्षेत्र में आज मतदाता जागरूकता दिवस के अवसर पर आज मतदाताओं को जागरूक किया गया प्रखंड क्षेत्र में कई जगहों पर मतदाता जागरूकता दिवस के अवसर पर जहां मतदाताओं को उनके मताधिकार के संबंध में जागरूक किया गया तथा उन्हें मतदान के प्रति जागरूकता करते हुए उनके मत के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई कि एक लोकतांत्रिक देश में मत का कितना महत्व होता है तथा उन्हें शपथ दिलाई गई तो जब भी मतदान होगा अपने मत का प्रयोग अवश्य करेंगे

दिघवारा प्रखंड की समस्याओं के समाधान और विकास के लिए नगर पंचायत स्थित भवन कोल्ड स्टोर में एक बैठक का आयोजन हुई जिसमें प्रखंड स्तरीय समस्याओं के समाधान के लिए विचार विमर्श किया गया।। अधिक जानकारी मोबाइल वाणी सुने या ऑडियो डाउनलोड करें।

सांसद राजीव प्रताप रूडी के अनुशंसा पर पीड़िता को मिली सहायता राशि

बनकेरवा ढाला के समीप बाइक सवार युवक ऑटो ने मारी ठोकर युवक बाल-बाल बचा

दरौदा प्रखंड क्षेत्र में बसंत पंचमी पूजा को लेकर अब तरफ उत्साह और उमंग लिखा जा रहा है जहां बसंत पंचमी पूजा को लेकर लोग तैयारी का उसे अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं प्रखंड क्षेत्र में बसंत पंचमी पूजा के दिन कई जगहों पर मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित की जाती है तथा लोग श्रद्धा सुमन के साथ पूजा अर्चना करते हैं वही बसंत पंचमी पूजा को लेकर हर तरफ उत्साह और उमंग देखा जब है खासकर बच्चों में उत्साह कुछ ज्यादा ही देखने को मिल रहा है

आज ‌ सारण के क्षेत्र के अंतर्गत ST Xavier ,s Public school आवासीय विद्यालय का उद्घाटन किया गया । जिसमें बिहार के जाने-माने मुख्य अतिथि के रूप में दरोगा गुरु रहमान सर एवं मैथ मस्ती के प्रसिद्ध ‌ विपिन सर ने फ़िता‌ काट कर संकुल का उद्घाटन किया।

दलौदा प्रखंड क्षेत्र में मौसम में आए बदलाव के बाद बाजारों में चहल-पहल बढ़ गई है जहां विगत कई दिनों से कड़ाके की ठंड और शीतलहर के कारण लोगों को घर से निकलना मुश्किल हो गया था बाजारों में भीड़ भाड़ कम हो गई थी लेकिन वही और मौसम में लगतारबदलाव देखने को मिल रहा है मौसम में आ रहे बदलाव के बाद बाजारों में भीड़ भाड़ बढ़ गई है जिससे दुकानदारों के भी बिक्री बढ़ गई है वही प्रखंड क्षेत्र में मौसम में लगतार बदलाव देखने को मिल रहा है

दारौंदा प्रखंड में 26 जनवरी को आयोजित सरस्वती पूजाको लेकर सरस्वती पूजा समितियों द्वारा लाइसेंस के लिए 15 आवेदन जमा किया गया हैं वही इस संबंध में सूत्रों का कहना था थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार प्रभाकर ने बताया कि सरस्वती पूजा के दौरान मूर्ति रखने के लिए श्रद्धालुओं को लाइसेंस लेना अनिवार्य है। ऐसा नहीं करने पर कानून का उल्लंघन मानते हुए उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

दरौंदा। प्रखंड के विभिन्न गांवों में सरस्वती पूजा करने वाले युवक लाइसेंस लेने के लिए थाने में आवेदन जमा करने लगे है। आवेदन जमा करने के लिए पहले दिन शनिवार को करीब 15 कमिटी के सदस्यों ने आवेदन जमा किया है। गत वर्ष करीब 105 पूजा समिति के सदस्यों ने लाइसेंस बनवाए थे। इस वर्ष लाइसेंस लेने वालों की संख्या और अधिक होने की सम्भावना है। प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांव के ग्रामीणों द्वारा सरस्वती पूजा केले का आवेदन दिया जा रहा है

बिहार राज्य के सिवान जिला के दरौंदा प्रखंड मुख्यालय सभागार में 23 जनवरी को पंचायत समिति की चौथी वैठक होगी। यह जानकारी पंचायती राज पदाधिकारी जनार्दन प्रसाद सिंह ने दी। कहा कि प्रखंड कार्यालय सभागार में 12 बजे पूर्वाह्न से प्रखंड प्रमुख विनय कुमार सिंह की अध्यक्षता में पंचायत समिति की चौथी बैठक होगी। इसमें वित्त आयोग, पंचायत समिति की योजनाएं, बाल विकास परियोजना, मनरेगा, स्वास्थ्य, विद्युत, शिक्षा, खाद्य आपूर्ति आदि मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। जिसमें