दरौंदा। प्रखंड के हड़सर पंचायत के हाथोपुर व रुकुन्दीपुर पंचायत के बीरा भगत के टोला में लोकतंत्र बचाओ देश बचाओ रैली में जाने के लिए भाकपा मा कार्यकर्ताओ की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक अमरनाथ यादव ने कहा की भाजपा सरकार केवल मंदिर की बात कर रही है। महगाई, रोजगार, शिक्षा, किसान, मजदूर के सवाल पर बीजेपी सरकार मौन है
दरौदा थाना परिसर में जमीनी विवाद को लेकर आज जनता दरबार का आयोजन किया गया है, जिसमें थाना के वरीय पदाधिकारी, एवं अंचल के वरीय पदाधिकारी मौजूद रहे हैं आज के जनता दरबार में प्रखंड क्षेत्र के गांव पंचायत के जमीन से विवादित मामले को लेकर लोग पहुंचे हैं जहां पर बढ़िया पदाधिकारियों द्वारा सारे मामले को देखते हुए उसको उचित निर्णय लेते हुए आवश्यक कार्रवाई हेतु दिशानिर्देश दी जाएगी
दारौंदा मांझी बरौली मुख्य पथ स्थित जलालपुर कमला चौक के समीप से गंडक पुल की टटी रेलिंग खतरे का आमंत्रण दे रहा है। यह रेलिंग कई वर्षों से टूटा हुआ है। इसमें जो बचा भी है उसमें कई जगह दरारें हो जाने के कारण हादसे का अंदेशा बना रहता है और बड़ा हादसे का गवाह बन सकता है। इस पुल से प्रतिदिन काफी संख्या में वाहन गुजरते हैं। हालत यह है कि रात के अंधेरे में दिखाई नहीं देने से कई बार छोटे वाहन चालक पुल में गिरते-गिरते बचे हैं। सबसे अधिक खतरा दोपहिया वाहन चालकों को है। बीडीओ ने बताया कि संबंधित विभाग के अधिकारी को सूचना भेज दी गई।
दारौंदाबिहार जाति आधारित गणना के प्रथम चरण समाप्त होने के बाद भवनों, मकानों एवं परिवारों की डाटा सूची इंट्री गुरुवार से शुरू होने वाली थी, लेकिन नेटवर्क की समस्या को लेकर प्रतिनियुक्त कार्यपालक सहायक एवं शिक्षक परेशान देखे गए। नेटवर्क बाधित होने से डाटा इंट्री का कार्य शुरू नहीं हो सका। इस संबंध में सूत्रों का कहना था चार्ज अधिकारी सह बीडीओ दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि जाति आधारित गणना कार्य के डाटा इंट्री के लिए पंचायतवार कार्यपालक सहायक एवं शिक्षक की प्रतिनियुक्ति की गई है। उन्होंने बताया कि सीबीएस पोर्टल पर सभी डाटा को इंट्री होगी।
दारौंदा प्रखंड के18 उत्क्रमित उच्च विद्यालयों में 24 से 28 फरवरी तक दो पालियों में नौवीं की वार्षिक परीक्षा होगी। इसके लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने कार्यक्रम तिथि निर्धारित कर दी है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित मैट्रिक परीक्षा के तर्ज पर यह परीक्षा होगी। इस संबंध में बीईओ शिवजी महतो ने बताया कि विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा प्रश्न पत्र एवं ओएमआर शीट दी जाएगी। जिसके भरने एवं प्रश्न पत्र समझने के लिए 15 मिनट का समय दिया जाएगा। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा जारी शीड्यूल के मुताबिक 24 फरवरी को प्रथम पाली में विज्ञान एवं दूसरे पाली में गणित विषय की परीक्षा होगी। 25 फरवरी को प्रथम पाली में सामाजिक
दरौदाप्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जागरुकता अभियान चलाया गया। इस दौरान स्वास्थ्य कर्मियों व बच्चों द्वारा विभिन्न गांवों का भ्रमण कर लोगों को इस बीमारी से बचाव के लिए जागरूक किया गया। साथ ही स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर जांच कराने के लिए भी प्रेरित किया गया।जानकारी के अनुसार दरौली प्रखंड मुख्यालय स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के माध्यम से फाइलेरिया मुक्ति अभियान का आयोजन किया गया। इसमे फाइलेरिया से बचाव पर विशेष रूप से लोगों को जागरूक किया गया। वहीं एमडीए के दौरान सरकार द्वारा प्रत्येक वर्ष आशा कार्यकर्ता द्वारा निःशुल्क फाइलेरिया दवा दी जाने की बात कही गई। इस दौरान सरकारी विद्यालयों के बच्चों द्वारा हम सब ने यह ठाना है फाइलेरिया दूर भगाना
दरौदा प्रखंड क्षेत्र के करसौत भाकपा माले द्वारा महा अधिवेशन को लेकर एक बैठक आयोजित की गई इस संबंध में बताया गया कि महा अधिवेशन को लेकर भाकपा माले के कार्यकर्ताओं द्वारा बैठक आयोजित कर इस महा अधिवेशन में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने को लेकर लोगों को प्रेरित करने को कहा गया इस बैठक में भाकपा माले के कई स्थानीय नेता एवं कार्यकर्ता एवं ग्रामीण जनता मौजूद रहे
दलौदा प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा योजनाओं के तहत गर्भवती महिलाओं का किया गया स्वास्थ्य संबंधित जांच
दरौदा प्रखंड क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा योजनाओं के तहत गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य संबंधित जांच की गई प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा योजनाओं के तहत प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग गांव से आई हुई महिलाओं का स्वास्थ्य संबंधी जांच की गई इस संबंध में स्वास्थ्य कर्मियों ने बताया कि प्रधानमंत्री मातृत्व योजनाओं के तहत गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य संबंधित जांच की गई जिसमें
दरौदा प्रखंड क्षेत्र के पांडेपुर पंचायत क्षेत्र में नीलगाय के आतंक से ग्रामीण परेशान देखे जा रहे हैं इच्छित के ग्रामीणों का कहना था कि आए दिन नील गायों के झुंड के झुंड आकर खेतों में लगे गेहूं की फसल माता की फसल साग सब्जी के फलों से फसलों को चड़कर तहस-नहस का बर्बाद कर देते हैं जिससे काफी नुकसान हो रहा है नुकसान को देख ग्रामीण काफी परेशान देखे जा रहे हैं ग्रामीणों का कहना था कि नीलगाय को भगाने के दो भगाया जाता है लेकिन पुनः वापस लौट के आती है तथा खेतों में लगे फसलों को उसके बाद कहीं से काफी नुकसान हो रहा है
दरौदा थाना क्षेत्र में वांछित अपराधियों को गिरफ्तार करने को लेकर स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा थाना क्षेत्रों में छापामारी की गई इस संबंध में सूत्रों का कहना था कि स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा वांछित अपराधियों को गिरफ्तार करने को लेकर थाना क्षेत्र के दलौदा, रुकुंडीपुर पांडेपुर सहित अन्य कई जगहों पर स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा छापामारी की गई इसमें बताया गया वांछित अपराधियों को गिरफ्तार करने को लेकर स्थानीय पुलिस प्रशासन काफी मुस्तैद हो गई है तथा लगता कर रही है