Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

बिहार राज्य के नालंदा जिला से संतोष कुमार जीविका मोबाइल वाणी के द्वारा लड़का-लड़की में हो रहे भेद-भाव के कारण बता रहे हैं।हमारे समाज में लड़का-लड़की में अंतर् इसलिए हैं क्यूंकि शिक्षा का तो अभाव है ही, इसके साथ-साथ दहेज़ प्रथा जैसी कुरिती हमारे समाज में सदियों से व्याप्त रही हैं। आज के समय में लोग शौक से दहेज़ लेते हैं और इसी कारण बेटे को समाज में उच्च स्थान प्राप्त हैं।दहेज़ देने के कारण ही लड़कियों के जन्म पर ख़ुशी नहीं होती है।जब समाज में शिक्षा का प्रकाश जलेगा तब ही दहेज़ प्रथा जैसी कालिख समाज से साफ हो सकेगी।इसके साथ ही लड़का-लड़की में होने वाले फर्क को भी कम किया जा सकेगा।

नालंदा से ममता देवी ने मोबाइल वाणी को बताया कि ये सी एम के पद पर काम करती हैं।और 10 समूह को देखती हैं।पहले जीविका मोबाइल वाणी के बारे में सुन कर समझ नहीं आया कि क्या है ये जीविका मोबाइल वाणी।सी एम का काम करने से पहले सोच रहे थे कि जीविका आया तो क्या होगा।सभी को लग रहा था कि कहीं पैसे जमा करने पर,दीदी ले कर तो नहीं चली जायेगी।जैसा ये कह रही है इतना पैसा कहाँ से हो जायेगा लेकिन आज जीविका से जुड़ने के बाद पैसे की कमी नहीं होती है