ज्योति कुमारी ,सिकंदरा,जमुई से मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रही है की हमारा जीवन अनमोल है। वे बताती है की हम सभी जानते है की अभी के ज़माने में पढाई का कितना महत्व है ,बिना पढ़े अच्छी नौकरी नहीं मिलती है और न ही परिवार और समाज में सम्मान मिलता है। फिर भी कई बच्चे पढाई से भागते है। वे यह भी बता रही है की बहुत सारी ऐसी घटनाए भी सुनने को मिलती है की परीक्षा में नंबर कम आने से बच्चे जान तक दे देते है। वे कहती है की उनके हिसाब से ऐसा कदम उठाना सही नही है। परीक्षा में अच्छे ख़राब नंबर तो आते रहते है,इसके लिए जान क्यों देना। वे यह भी कहती है की यदि परीक्षा में नंबर ख़राब आते है तो हमें फिर से प्रयास करके अच्छे नंबर लाने चाहिए क्योंकि यह जीवन अनमोल है ,हमें यह जीवन बार बार नहीं मिलता है।