जिला मुंगेर से बिपिन कुमार जी बता रहे है की मुंगेर प्रखंड क्षेत्र में केन्द्र सरकार के द्वारा खुले में शौच से मुक्ति स्वक्ष भारत पर बहुत जोर दे रही है,यह योजना कुछ हद तक कारगर भी साबित हो रही है ,मगर योजना की पड़ताल करे तो कागज एवम हकीकत में बहुत अंतर दिखता है ,इस योजना के तहत घर घर में स्वचालय बन रहे है लेकिन कई घरो में पहले से स्वचालय है फिर भी वो स्वचालय बना रहे है जबकि इसकी जरुरत नहीं है ,इस तरह सरकारी धन का गलत उपयोग हो रहा है।