ज्योति कुमारी ,सिकंदर ,जमुई से मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रही है की समाज का रवैया बदलना होगा। वे बता रही है की आज निश्चय ही महिलाओ के हित में बहुत सारे कानून बने है,जिससे महिलाओ का ससक्त होने का मौका मिला है। महिलाये घर की दहलीज लांघकर बाहर की समाज से कदम से कदम मिलाकर चलने को तैयार है ,लेकिन इसके बावजूद कुछ जगह ऐसी है ,जो इन सभी दावो की पोल खोलती नजर आती है। इन कारणों के बावजूद देश में दिन प्रतिदिन महिलाओ के प्रति अपराधों में बढ़ोतरी देखी जा रही है। वे यह भी बता रही है की सिर्फ कानून बना देने से ही महिलाओ के स्तिथि में सुधार नहीं आएगी ,बल्कि उन कानूनों को सही तरह से लागु करने से महिलाओ के स्तिथि में सुधार आएगी।