तेजनारायण ब्रह्मर्षि मधुबनी मोबाईल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि मधुबनी मोबाईल वाणी पर चल रहे समाचार का होता है असर,मधुबनी जिला कार्यालय के परिसर में पानी पसरे जाने पर बात रिकार्ड कराई गई थी एवं सदर अस्पताल में भी पानी भरे रहने की बात रिकार्ड कराई गई थी,साथ ही रोड हो या बिजली की समस्या हो या मेन केनल या डी आर डी ए के परिसर में पसरा पानी की समस्या है यह बात मोबाइल वाणी पर प्रसारित किया गया था जिसका असर साफ़ देखने को मिल रहा है,प्रसाशन द्वारा सदर एस डी ओ एवं नगर पालिका के सहयोग से प्रसाशन के द्वारा नाला की खुदाई कर दी जा रही है,साथ ही सदर अस्पताल के पानी को हटाने के लिए जगह -जगह नाले की सफाई की जा रही है इसी तरह मधुबनी मोबाईल वाणी के समाचारो का असर त्वरित होता है,इससे पूर्व भी कई विभागों का कान खड़ा कर दिया था मोबाईल वाणी ने।