जिला जमुई,सिकंदरा से अमित कुमार सविता जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि सिकंदरा प्रखण्ड के मुख्य मार्ग स्थित पूर्व विधायक नगीना चौधरी के स्मारक के समीप पुलिया के धसने से यातायात पूरी तरह बंद कर दी गयी, वहीँ सिकंदरा के सभी गाड़ियां लछवार से भदौड़ होकर जमुई की ओर जाने लगी। गाड़ियों के आवागमन से छोटी पुलिया भी बड़े-बड़े गड्ढो में तब्दील हो गयी, जिसके कारण गाड़ियो को आने-जाने में काफी कठिनाईयो का सामना करना पड़ता था पर जब मोबाइल वाणी पर 10 जुलाई को "कैसे करेंगे बाबा भोलेनाथ जी की दर्शन" शीर्षक के नाम पर खबर चली,तो खबर का असर यह हुआ कि पथ निर्माण विभाग द्वारा पुलिया की मरम्मत कर बेहतर ढंग से निर्माण कर दिया गया। आज इस छोटी पुलिया से कांवरिया सहित अन्य गाड़ियो का भी आवागमन होने लगी।