टी.एन. बर्मृषि जिला मधुबनी से कहते है बिहार में गिर रहा है शिक्षा का अस्तर चिंता का विषय है। शिक्षा की गिरती हुई अस्तर से अभिभावक चिंतित है। अच्छे छात्र छात्रा स्कूल नहीं जाते है। विद्यालय में पठन-पाठन समाप्त हो चूका है। छात्रो में भी असंतोष की भावना उतपन हो गई है। यहाँ पर सरकार गलती पे गलती करते जा रही है। परीक्षा हो या फर्जी डिग्री की बहाली यहाँ सरकार घुटने टेक दिए। आज अच्छे शिक्षित-प्रशिक्षित घर बैठे है और फर्जी डिग्रीधारी विद्यालय के अस्तित्व पर ही प्रश्न चिन्ह लगा हुआ है। दोस्तो अगर आप भी इस तरह की कोई जानकारी हमारे साथ बाँटना चाहते हैं ,तो मिस्ड कॉल जरूर करें हमारा निःशुल्क नंबर -08800984861 पर।