सिकन्दरा जमुई से ज्योति कुमारी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रही है की हमें दूसरों की मदद करना चाहिए। वे बताती है की आज की इस वयस्त जिनदगी में सुबह से ही अपने काम में लग जाते है ,कोई पैसा कमाने तो कोई काम की तलाश में निकल पड़ता है। अपने अपने स्तर में हर कोई इस कर्म भूमि में जंग लड़ रहा है। वे यह भी बताती है की हमें गरीबो के लिए भी थोड़ा वक़्त निकालकर, उनकी जिनदगी में खुशिया लाने की कोशिश करना चाहिए। हर दिन हमलोग हमारी नजर मानसिक ,शारीरिक,और आर्थिक रूप से लाचार लोगो पर पड़ती है ,ऐसे लोग जब हमसे मदद मांगते है हम उनकी मदद करने के बजाय उन्हें धुथकार देते है। वे यह भी कहती है है की हमें ऐसा नहीं करना चाहिए ,हमें उनकी मदद करना चाहिए। अगर आप भी हमसे इस तरह की जानकारी साझा करना चाहते है तो मिस्ड कॉल दे हमारे निशुल्क नंबर पर।