सिकंदरा ,जमुई से ज्योति कुमारी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रही है की हमें बिजली की बचत करनी होगी। वे बताती है की अधिकतर शहरी क्षेत्र के जितने भी स्ट्रीट लाइट्स होते है वो दिन के उजाले में भी जलते रहते है। सभी स्ट्रीट लाइट्स में ऑन और ऑफ स्विच लगे हुए है पर लोग अपने काम में इतना मसगुल हो गए है की उनके पास लाइट को बंद करने का भी समय नहीं मिलता है। वे कहती है की यदि दिन में लाइट बंद कर दिया जाये तो कुछ हद तक बिजली की बचत की जा सकती है। वे यह भी बताती है सरकार हमारे लिए बाहर से करोडो रुपये ख़र्च कर बिजली खरीदती है ,इसलिए हमारी भी यह जिम्मेदारी होनी चाहिए वह इसे बर्बाद न करे। बिजली की कमी के लिए हम शिकायत करते है ,लेकिन जो बिजली हमें मिलती है हम उसका इतना दुरूपयोग करते है की इसकी कमी हो जाती है। इसलिए हमें इसका बचत करना सीखना चाहिए। अगर आप भी इस तरह की जानकारी साझा करना चाहते है तो हमारे निशुल्क नंबर 08800984861 पर मिस्ड कॉल दे