जिला सारण ,सोनपुर से संजीत कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से सोनपुर अनुमंडल अस्पताल की अनियमिताओं को बताते हुए कहते है की सोनपुर अनुमंडल अस्पताल मे काफी कमियो का एहसास नागरिको को हो रहा है। इस अस्पताल मे ना तो ठीक से मरीजो की बैठने की वयवस्था है और ना ही मरीजो के रहने की हद तो तब हो जाती है जब नर्स और डॉक्टर कई दिनो तक अनुपस्थित रहते है इनके अनुपस्थित रहने से अाये दिन मरीजो की भीड़ ज्यादा हो जाने से डॉक्टर और कर्मचारी इनको बाहर इलाज के लिए प्रेरित करते है नगर पंचायत के उपाध्यक्ष सम्राट सिंह ने मरीजो के इलाज मे लापरवाही बरतने का अारोप लगाते हुए इसकी शिकायत सिविल सर्जन अनुमंडल पदाधिकारी ,चिकित्सा पदाधिकारी को की है जहा राज्य एवं केंद्र सरकार बेहतर इलाज के लिए कई योजनाए चला रही है वही सोनपुर अनुमंडल अस्पताल मे लोग जाने से कतरा रहे है। इस अस्पताल मे मरीजो को अस्पताल की दवाइयां कम मिलती है साथ ही पोस्टमार्टम होम ना रहने से लोगो को 60 किलोमीटर दूर जाकर पोस्टमार्टम करवाना पड़ता है।