रामा नन्द सिंह जी मधुबनी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है की रास्ट्रीय स्वक्षता मिशन की धजिया उड़ाने में मधुबनी जिले के सदर-अस्पताल अपने को साबित करने में लगा पड़ा है , सदर अस्पताल में करीब एक महीने से पनि जमा पड़े रहने से नाकिए इस्तिथि बानी पड़ी है ,गन्दा पनि जमा रहने के कारन ,जलजमित रोग फैलने की असंका बानी पड़ी है ,कोई भी ऐसा द्वार नहीं जहां गंदे पनि में प्रवेष किये बिना नहीं जाना पड़ता हो, इतनी बड़ी समस्या के बाद भी इसका कोई समाधान नहीं हो सका .इसी तरह की अपनी क्षेत्र की जानकारी हमारे साथ साझा करे,हमारे निशुल्क 08800984861 पर मिस्ड कॉल दे कर।