प्रखंड सिकंदरा,जिला जमुई से ज्योति कुमारी जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती हैं कि दिन प्रति दिन समाज में अश्लीलता बढ़ती जा रही है लेकिन इस ओर ध्यान देने के लिए किसी भी राजनीतिक दल के पास समय नहीं है। समाज में अश्लीलता बढ़ने के पीछे कुछ भोजपुरी व बॉलीवुड फिल्मों का हाँथ है। कई भोजपुरी व बॉलीवुड फिल्मों में भक्ति का भी मजाक बनाया जा रहा है, गाना बनाते समय यह नहीं देखा जाता है कि इसका समाज पर क्या प्रभाव पड़ सकता है। कुछ नए व अप्रशिक्षित कलाकारों के कारण भोजपुरी का अपना वास्तविक और गौरवपूर्ण अस्तित्व ही खोता जा रहा है। वे कहती हैं समाज में अश्लीलता न फैले इसके लिए सरकार को कड़ा रुख अपनाने की जरुरत है। सरकार को चाहिए कि कोई भी फिल्म के प्रसारण से पूर्व उसकी अच्छी तरह से जाँच की जाये।दोस्तों अगर आप इस तरह के कोई सुझाव या अपना विचार देना चाहते हैं ,तो मिस्ड कॉल जरूर करें हमारा निःशुल्क नंबर -08800984861 पर।