प्रखंड सिकंदरा,जिला जमुई से ज्योति कुमारी जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती हैं कि वर्तमान समय में बिजली लोगों की आवश्यकता बन गई है। चाहें वह घर में बल्ब, फ्रिज , वासिंग मशीन,फंखा आदि उपयोग करने की बात हो या फिर मोबाइल, कंप्यूटर आदि चार्ज करने की बात सभी के लिए लोग बिजली पर ही निर्भर रहते हैं। लेकिन विडम्बना यह हैं कि बिजली कब आती है और कब जाती है यह किसी को पता नहीं होता । अगर बिजली आ भी जाती है,तो लोगों को कम वोल्टेज की समस्या से जूझना ही पड़ता है और रही सही कसर बिजली विभाग पूरा कर देता है। दरअसल होता यह कि बिजली विभाग उपभोक्ताओं को कब कितना अधिक बिल भेज दे यह कुछ कहा नहीं जा सकता है। लोगों की परेशानी तब और बढ़ जाती है जब सरकार द्वारा यह कहा जाता है कि बिजली उत्पादन हेतु कोयला उपलब्ध नहीं है। ऐसे में बिजली की समस्या से निजात पाने के लिए सरकार को चाहिए कि बिजली के विकल्प के रूप में सौर ऊर्जा को बढ़ावा दे। दोस्तों अगर आप इस तरह के कोई सुझाव या अपना विचार देना चाहते हैं ,तो मिस्ड कॉल जरूर करें हमारा निःशुल्क नंबर -08800984861 पर।