ज्योति कुमारी सिकंदरा जमुई से मोबाइल वाणी के माध्यम से रही है की मन के जीते जीत है। वे बताती है की मनुष्य को अपने जीवन से कभी हार नहीं मानना चाहिए ,मनुष्य में किसी भी मंजिल में पहुंचने की छमता होती है। वे यह भी बताती है की यदि हम लगनशील है तो हम कोई परिस्तिथि में काम कर सकते है,लेकिन हमारा मन ही हार गया तो जीवन में हमारा कोई भी काम पूरा नहीं हो सकता है।