ज्योति कुमारी सिकन्दरा जमुई से मोबाइल वाणी के माध्यम से पुस्तकों के महत्तव के बारे में बता रही है। वे बताती है की पुस्तकें मनुस्य की सबसे अच्छी मित्र होती है। वे यह भी बताती है की आज के इस कंप्यूटर के दौर में भी पुस्तक पढ़ने वाले कम नहीं है। आज भी पढ़ने के शौकीन लोगो के घरों पुस्तकों से सजी सेल्फ देखि जा सकती है। वे यह भी बता रही है की जिन लोगो में पुस्तक पढ़ने के आदत होती है ,उनके आई.क्यू स्तर ऊचा होता है। किशोर अवस्था में अच्छी पुस्तक पढ़ने से मार्गदर्शन मिलता है,और भविष्य की योजना बनना आसान हो जाता है।