प्रखंड खजोली जिला मधुबनी से रामानन्द सिंह बिहार मोबाईल वाणी मधुबनी के माध्यम से बताते हैं कि मधुबनी जिले के हाई स्कूलों में 2 विद्यालयों में विषय वार शिक्षक नहीं रहने के कारण छात्र-छात्राओं की प्रभावित हो रही है जबकि विभाग सभी छात्र-छात्राओं को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा देने के प्रति प्रतिबद्धता जताते रहा है और आज भी प्रतिबद्ध है,सभी विद्यालयों हाई स्कुल और 2 विद्यालय के हेडमास्टर और बी डी ओ को कहा गया है की २४ घंटे के अंदर हाई स्कुल और 2 शिक्षकों की विषयवार रिक्तियों का विवरण हर हाल में जमा करें नहीं जमा करने पर सम्बंधित स्कुल के हेडमास्टर और बी डी ओ के खिलाफ कड़ी करवाई की जाएगी। दोस्तो अगर अाप भी अपने क्षेत्र की या समुदाय की खबरो से सबको रु-बरू कराना चाहते है तो मिस्ड कॉल करे 08800984861 पर