प्रखंड-खजौली,मधुबनी,बिहार से रामानन्द सिंह जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि अब मधुबनी नगरवासियो को जाम का नजारा नहीं देखना पड़ेगा, इस धुप में मोटरसाइकिल से खड़े जाम में रहने की जरुरत नहीं पड़ेगी क्यूंकि बस स्टैंड के लिए प्रस्तावित निधि चौक पर 4 एकड़ जमीन का अग्रीमेंट नगर परिषद और भू-स्वामी के बीच हो चूका है इसका कार्य भी तेजी से हो रहा है इसकी स्वीकृति भी नगर विकास विभाग ने दे दी है सिर्फ जरुरत है राशि की इसमें तक़रीबन 4 करोड़ ख़र्च होनी है बस स्टैंड को शहर के बाहर ले जाने की प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है और जो राशि ख़र्च होनी इसका प्रस्ताव भी भेजा जा चूका है राशि आवंटन होने से ही कार्य शुरू कर दिया जायेगा,
