जिला जमुई से ज्योति कुमारी बिहार मोबाईल वाणी के माध्यम से बताती हैं कि नकली दवा से लोगो को नुक्सान हो रहा है, मनुष्य आम जीवन में काम के बोझ से बीमारी के चपेट में आ रहे हैं ऐसे में डॉक्टर के पास जाना मज़बूरी बन जाता है। डॉक्टर मरीज को स्वस्थ होने का आस्वासन देते है पर जब मरीज दवा लेने के लिए दूकान में जाते हैं तो असली दवा को पहचानना मुस्किल हो जाता है हमलोग कोई भी दवा को सही समझ लेते हैं लेकिन जिस तरह से नकली दवाओं का कारोबार दिन प्रतिदिन बढ़ रहा है, उसका सीधा असर आम जनता पर पड़ रहा है सही दवा न मिल पाने के कारण वे जिंदगी और मौत बीच झूलते रहते है इसलिए सरकार को चाहिए की नकली दवाओं पर रोक लगाए और ऐसे कारोबारी पर सख्त करवाई करे।