अमित जी जिला जमुई सिकंदरा प्रखंड से मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है की सभी सरकारी विद्यालय खुल जायेंगे ,इसी सम्बन्ध में शिक्षा प्राधिकारी मिथिलेश्वर शर्मा ने बताया की सोमवार से प्रखंड के सरे सरकरी विद्यालय खुल जायेंगे और गर्मी की वजह से प्रातकालीन से सुरु हो जाएँगी ,और सोमवार से सरे बच्चों की किलकारी सुनाई देंगी। अगर आप भी इसी तरह की ख़बरें हमारे साथ साझा करना चाहते है, तो हमारे नि:शुल्क 08800984861 पर जरूर मिस्ड कॉल दें।