जिला मधुबनी से समरेंद्र कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि महात्मा गांधी सेतु पुल के पीलर नंबर-46 के स्पेन में गड़बड़ी होने के कारन अबतक सैकड़ो गाड़ियां फसी हुई है इसकी सुचना पुल की देख रेख करते अभियंताओं को दिया गया तो उन्होंने इसकी जाँच की और परिणाम पुल के स्पेन में गड़बड़ी के साथ ही इसकी टूटने की बात सामने आई है। पुल पर यातायात व्यवस्था को अबतक रोक दिया गया है महात्मा गांधी सेतु पुल को बिहार का लाइफ लाइन माना जाता है।