ज्योति कुमारी जमुई से मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रही है की पर्यावरण को दूषित होने से बचाना होगा। वे बताती है की आज हमारे सामने पर्यावरण संरक्षण मुद्दा बहुत बड़ा है। पर्यावरण हमारे जीवन के लिए महत्वपूर्ण है, इसका रक्षा करना हमारा पहला उत्तरदवित्य है ,हमें पेड़ों को काटना और उसके आस पास गन्दगी फैलाना बंद करना होगा। यदि हमलोग ये सब बातो को ध्यान देंगे तो हम पर्यावरण सुरक्षित रख पाएंगे । वे यह भी बताती है की हमारे देश में साक्षरता दर कम होने से भी लोगो में पर्यावरण के प्रति जागरूकता कम है ,इसलिए हमें मानव जीवन को संरक्षित करने के पर्यावण के साथ साथ साक्षरता मह्त्व को भी समझना होगा।