सिकंदरा,जमुई से ज्योति कुमारी जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि शिक्षा के महत्व को समझना बहुत जरुरी है, इसके बिना जीवन के कल्पना भी नहीं की जा सकती है, हमे पढ़ाई को जीवन में उतारने की जरूरत है। यह एक अमूल्य रत्न है , शिक्षित होना ही ऊंचाइयो को छुने के बराबर है। इसी तरह आप भी अपने विचार हमारे साथ जरूर बांटे हमारे निशुल्क 08800984861 पर मिस्ड कॉल दे कर।