खजौली, मधुबनी से रामाशीष सिंह मधुबनी मोबाईल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि मधुबनी जिला अंतर्गत खजौली बाजार में दक्षिणी रेलवे से सटे सड़क और सड़क के दोनो ओर मांस-मछली का बाजार लगता है तथा यहाँ कबाड़ीखाना भी है। यह स्थान खजौली थाना के सामने है।जिस सड़क पर बाजार लगता है वहा पर मोड़ है दिन के तीन से शाम सात बजे तक बाजार लगे रहने से आवागमन बाधित होता है। जाम भी लगा रहता है चारो तरफ दुर्गन्ध फैली रहने से पैदल चलने वाले भी मुश्किल में रहते है इस ओर प्रशासन का बिलकुल ध्यान नहीं है