ज्योति कुमारी जिला जमुई ,सिकंदरा से बिहार मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है की कब सुधरेगी बिहार में शिक्षा वयवस्था मात्र 70 % की उपस्थिति कागजो पर ही है इसका मुख्य कारण आधारभूत सुविधाओं और शिक्षको की कमी है। कुछ विद्यालयो का अकादमी सत्र भी सही समय से नहीं चल रहा है।विज्ञान के छात्राओं के लिए सबसे बड़ी समस्या लैब की है पर संसाधनो के आभाव में ये धूल फांकती है। पुस्तकालय में नए सिलेबस की किताबें नहीं रहती है।प्रशासनिक स्तर पर वादे तो बहुत किये जाते है पर पूरा नहीं किये जाते ऐसे स्थिति को देखते हुए यही कहा जा सकता है की देश का भविष्य अंधकारमय है। दोस्तो अगर आप भी अपने विचार कोई भी मुद्दे पर हमसे साझा करना चाहते है तो मिस्ड कॉल करे निशुल्क नंबर 08800984861 पर।